KNEWS DESK – देशभर में मकर संक्रांति और पोंगल का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्मी सितारों ने पोस्ट साझा कर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं। ‘कांतारा’ के निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी से लेकर बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत तक, कई बड़े सितारे इस फेस्टिवल सेलिब्रेशन में शामिल हुए।
ऋषभ शेट्टी ने परिवार संग मनाया त्योहार
ऋषभ शेट्टी ने अपने परिवार के साथ पारंपरिक पोशाक में तस्वीर साझा करते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पत्नी प्रगति शेट्टी और बच्चों रणवित और राध्या के साथ तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।”
https://x.com/shetty_rishab/status/1879014935621251370
कंगना रनौत का खास संदेश
बॉलीवुड अभिनेत्री और निर्देशक कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस को मकर संक्रांति और पोंगल की बधाई दी। उन्होंने लिखा, “आप सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं।”
रकुल प्रीत सिंह और धनुष का पोंगल सेलिब्रेशन
रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोंगल की शुभकामनाएं दीं। वहीं, साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार धनुष ने अपनी आगामी फिल्म के पोस्टर के साथ पोंगल की बधाई देते हुए लिखा, “हैप्पी पोंगल।”
महेश बाबू और माधुरी दीक्षित का रंगोली प्यार
अभिनेत्री कीर्ति सुरेश ने एक खूबसूरत रंगोली की तस्वीर साझा की और अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं। वहीं, सुपरस्टार महेश बाबू और माधुरी दीक्षित ने भी सोशल मीडिया पर अपनी शुभकामनाएं साझा कीं।
लोहड़ी की भी रही धूम
इससे पहले, शहनाज गिल, रवीना टंडन, भाग्यश्री और सुनील शेट्टी समेत कई सितारों ने सोमवार को लोहड़ी की बधाई दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को प्यार और खुशियों से भरा संदेश दिया।