कैंसर से जूझ रहीं हिना खान का पूरा साथ दे रहे बॉयफ्रेंड, भावुक होकर कही ये बात

KNEWS DESK – पिछले साल जून में, हिना खान ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को एक चौंकाने वाली खबर दी थी—उन्हें स्टेज-थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था। यह खबर उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं थी। लेकिन हिना ने इस मुश्किल वक्त को अपने हौसले और दृढ़ता से पार किया। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने अपने इलाज, खासतौर पर कीमोथेरेपी से जुड़ी झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर कर, अपने फैंस के साथ गहरा जुड़ाव बनाए रखा।

अब, हिना खान अपनी जिंदगी के एक नए अध्याय की शुरुआत के लिए तैयार हैं। उनकी अपकमिंग वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’, जो उनके कैंसर डायग्नोसिस के बाद पहली रिलीज है, को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।

‘मैं ठीक हूं, बेहतर हो रही हूं’

सीरीज की रिलीज से पहले एक न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान हिना ने अपनी हेल्थ पर बात करते हुए कहा, ‘मैं ठीक हूं, बेहतर हो रही हूं। मैं खुद को मजबूत महसूस करती हूं और जिम्मेदारी से अपने काम को संभाल रही हूं।’ उन्होंने इस मुश्किल घड़ी में साथ देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहा। हिना का कहना है कि उनके परिवार और करीबियों ने उन्हें इस सफर में संभालने में बड़ी भूमिका निभाई।

पारिवारिक सपोर्ट बना ताकत

इंटरव्यू के दौरान हिना खान ने अपने इमोशनल पलों को साझा करते हुए कहा, ‘मुझे ताकत मेरे परिवार और करीबियों से मिलती है। मेरे साथी रॉकी, मेरी मां, मेरा भाई, और कज़न्स ने हमेशा मेरा साथ दिया। रॉकी के परिवार ने भी इस सफर में मेरा हौसला बनाए रखा। मेरे चारों ओर जो प्यार है, वही मुझे हमेशा मजबूत बनाए रखता है।’

हिना ने इस दौरान अपने फैंस का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी शुभकामनाएं उनके लिए बेहद खास हैं। उन्होंने कहा, ‘फैंस का सपोर्ट मेरे लिए एक वरदान की तरह है। उनकी दुआओं ने मुझे मुश्किल हालात से लड़ने की ताकत दी।’

रॉकी के साथ खास पल

हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने परिवार और रॉकी के साथ बिताए कुछ खूबसूरत पलों की तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में वह रॉकी के कंधे पर सिर रखकर सुकून के पल बिता रही हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में हिना ने लिखा, ‘सुख-दुख में… हम इसे पार कर लेंगे… इंशाल्लाह।’ यह उनके मजबूत रिश्ते और अटूट विश्वास को दर्शाता है।

‘गृह लक्ष्मी’ के लिए फैंस में उत्साह

हिना खान की वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। यह सीरीज उनके कैंसर से लड़ाई जीतने के बाद उनकी पहली बड़ी पेशेवर उपलब्धि है। फैंस उनके इस नए किरदार को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.