IPL 2025 की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब से होगा क्रिकेट का महाकुंभ

KNEWS DESK – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आगामी सीजन की शुरुआत की तारीख का ऐलान कर दिया है। 23 मार्च 2025 से आईपीएल का आगाज होगा, और क्रिकेट का यह सबसे बड़ा टी20 टूर्नामेंट एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करने के लिए तैयार है।

आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से

बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) के बाद राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 23 मार्च को खेला जाएगा। हालांकि, शुरुआती मुकाबला किन टीमों के बीच होगा, इसका फैसला अभी नहीं हुआ है। पिछली बार सीजन का उद्घाटन मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच हुआ था, और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन-सी टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी।

https://x.com/Knewsindia/status/1878431181525631342

महिला प्रीमियर लीग का वेन्यू जल्द होगा घोषित

राजीव शुक्ला ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) से जुड़ी भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि WPL के वेन्यू तय कर लिए गए हैं और इसका ऐलान जल्द किया जाएगा। महिला प्रीमियर लीग पिछले सीजन में भी बेहद सफल रही थी, और इस बार इसे और बड़े स्तर पर आयोजित करने की तैयारी है।

केकेआर के होम ग्राउंड पर हो सकता है फाइनल

पिछले साल आईपीएल का फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया था, जिसमें KKR ने जीत दर्ज की थी। इस बार फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित करने की संभावना जताई जा रही है। यह फैसला फैंस के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि ईडन गार्डन्स भारत के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदानों में से एक है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम चयन पर अपडेट

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया। राजीव शुक्ला ने कहा कि सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग 18 या 19 जनवरी को होगी। इसके बाद ही टीम इंडिया का ऐलान किया जाएगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.