Delhi Assembly Elections: CM आतिशी को 4 घंटे में 11 लाख का चंदा, क्राउड फंडिंग से चुनाव लड़ने की अपील का मिला शानदार समर्थन

KNEWS DESK – दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी ने हाल ही में क्राउड फंडिंग के माध्यम से चुनाव लड़ने के लिए जनता से अपील की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की आवश्यकता है, जो वे जनता के सहयोग से जुटाना चाहती हैं। आतिशी ने यह स्पष्ट किया कि वे चुनावी अभियान के लिए उद्योगपतियों से चंदा नहीं लेंगी, बल्कि जनता के छोटे-छोटे योगदान से यह राशि जुटाई जाएगी।

क्राउड फंडिंग अभियान के प्रति लोगों की भागीदारी

आतिशी की अपील के महज 4 घंटे बाद, उन्हें 190 लोगों से कुल 11 लाख 2 हजार 606 रुपये का चंदा प्राप्त हुआ। यह सफलता उनके क्राउड फंडिंग अभियान के प्रति लोगों की बढ़ती भागीदारी और विश्वास को दर्शाती है। आतिशी ने अपनी वेबसाइट (athishi.aamaadmiparty.org) के माध्यम से लोगों से चंदा देने की अपील की और कहा कि यदि कोई नेता जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़े, तो वह जनता के हित में काम करेगा, जबकि उद्योगपतियों से पैसा लेने वाले नेता अपनी सरकार से केवल उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करते हैं।

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आम आदमी पार्टी की शुरुआत से ही पार्टी ने ईमानदारी की राजनीति की है। 2013 में पार्टी ने पहले चुनाव में भी जनता से छोटे-छोटे योगदान लेकर चुनाव लड़ा था। उस समय भी लोग घर-घर जाकर 10, 50, 100 रुपये का दान देते थे। उन्होंने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी ने कभी बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लिया, जिससे उनकी सरकार पूरी तरह से आम जनता के हित में काम करती है।

मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुरू किया क्राउड फंडिंग  कैंपेन

दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव

आतिशी ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं, और यह तभी संभव हो पाया है जब पार्टी ने भ्रष्टाचार से मुक्त रहते हुए चुनाव लड़ा। यदि पार्टी उद्योगपतियों से चंदा लेती, तो वह उनकी जरूरतों को पूरा करती और न कि आम लोगों के कल्याण के लिए काम करती।इसके साथ ही आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे इकट्ठा करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं मिल रहे हैं, और यही कारण है कि उनकी उम्मीदवारों की सूची देर से जारी हो रही है।

आतिशी ने जनता से अपील की कि वे उनकी क्राउड फंडिंग अभियान का समर्थन करें और चुनाव के लिए डोनेशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के पास भ्रष्टाचार से मुक्त राजनीति करने के लिए कोई सटीक योजना नहीं है, जबकि आम आदमी पार्टी पूरी ईमानदारी से जनता के हित में काम कर रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.