KNEWS DESK – बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अमीषा पटेल, जो हाल ही में अपनी सुपरहिट फिल्म गदर 2 में सकीना के किरदार से फिर से चर्चा में आई थीं, अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले साल नवंबर में ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि अमीषा पटेल 19 साल छोटे बिजनेसमैन और सिंगर निर्वाण बिरला को डेट कर रही हैं।
इन अफवाहों को और हवा तब मिली जब अमीषा ने 13 नवंबर 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निर्वाण बिरला के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आए। अमीषा ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, “दुबई- मेरे डार्लिंग निर्वाण बिरला के साथ खूबसूरत शाम।”
फोटो हुई थी वायरल
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, और लोग यह मानने लगे कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अमीषा और निर्वाण की जोड़ी को लेकर फैंस के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
निर्वाण ने तोड़ी चुप्पी
हाल ही में निर्वाण बिरला ने एक इंटरव्यू के दौरान इन अफवाहों पर सफाई दी। फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में निर्वाण ने कहा, “अमीषा और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। वह मेरी फैमिली फ्रेंड हैं। मेरे पिता उन्हें स्कूल के दिनों से जानते हैं। दुबई में हमारी मुलाकात एक म्यूजिक एल्बम की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसमें वह भी हिस्सा थीं।”
इस बयान के साथ निर्वाण ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और साफ किया है कि उनके और अमीषा के बीच सिर्फ दोस्ती है।
कौन हैं निर्वाण बिरला?
निर्वाण बिरला, मशहूर बिजनेस टाइकून यशवर्धन बिरला के बेटे हैं। निर्वाण अपने पिता के व्यवसाय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं। वह बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और बिरला ब्रेनियाक्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके अलावा, निर्वाण एक प्रतिभाशाली सिंगर भी हैं और म्यूजिक एल्बम बनाते हैं।
अमीषा पटेल का फिल्मी सफर
अमीषा पटेल की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में होती है। गदर 2 में उनकी सकीना की भूमिका ने दर्शकों के दिलों को एक बार फिर जीत लिया। इस फिल्म के बाद वह तौबा तेरा जलवा में नजर आईं।