बिग बॉस 18: शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर लगाया बड़ा आरोप, कहा – ‘वो खुद ही विनर्स तय…’

KNEWS DESK – रियलिटी शो बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है, और जैसे-जैसे दिन कम हो रहे हैं, विवाद और चर्चाएं तेज हो रही हैं। फिनाले की रेस में 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, लेकिन शो के इस मुकाम पर एक एक्स विनर ने मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है।

शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर साधा निशाना

बिग बॉस 11 की विनर रह चुकीं शिल्पा शिंदे ने हाल ही में शो के मेकर्स की रणनीतियों को लेकर कड़ा बयान दिया। शिल्पा ने आरोप लगाया कि बिग बॉस मेकर्स खुद ही विनर्स तय करते हैं। एक वायरल वीडियो में शिल्पा ने कहा, “मुझे नहीं पता। शायद लोगों को समझ आ गया है कि मेकर्स खुद विनर्स तय करते हैं। वो अपने हिसाब से कंटेस्टेंट्स को चुनते हैं और अपनी रणनीति के अनुसार उन्हें दिखाते हैं। अब दर्शकों को इन सब चीजों का एहसास हो गया है, और इसलिए शायद शो की टीआरपी घट रही है। आप लोगों को एक लिमिट तक ही बेवकूफ बना सकते हैं।”

बिग बॉस 18 में बचे 7 कंटेस्टेंट्स

फिनाले की रेस में फिलहाल 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं:

  1. विवियन डीसेना
  2. करणवीर मेहरा
  3. रजत दलाल
  4. ईशा सिंह
  5. अविनाश मिश्रा
  6. शिल्पा शिरोडकर
  7. चुम दारंग

हाल ही में शो में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, जिसमें विवियन डीसेना ने जीत हासिल की। हालांकि, उन्होंने अपना टिकट चुम दारंग को दे दिया, लेकिन चुम ने इसे रिजेक्ट कर दिया। इस तरह, अब तक कोई भी कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है।

विवियन डीसेना फेवरेट, लेकिन मुकाबला कड़ा

शो में शुरुआत से ही विवियन डीसेना को मेकर्स का फेवरेट माना जा रहा है। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। उनके अलावा करणवीर मेहरा और रजत दलाल भी फिनाले की रेस में मजबूत दावेदार हैं।

मेकर्स के लिए चुनौती

बिग बॉस जैसे बड़े रियलिटी शो पर स्क्रिप्टेड होने और पहले से विनर्स तय करने के आरोप नए नहीं हैं। लेकिन जब शिल्पा शिंदे जैसी एक्स विनर इन आरोपों को खुले तौर पर दोहराती हैं, तो इसका असर दर्शकों पर जरूर पड़ता है।

19 जनवरी को होगा विनर का फैसला

बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा, इसका फैसला 19 जनवरी को होगा। फिलहाल, दर्शक इस रोमांचक सफर का आनंद ले रहे हैं। हालांकि, शो के मेकर्स पर लगे आरोपों ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या फिनाले का फैसला वाकई निष्पक्ष होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.