KNEWS DESK – दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आगामी विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की है। उन्होंने दिल्ली की जनता से चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक मदद की अपील की है। आतिशी ने कहा कि उन्हें चुनावी खर्च के लिए 40 लाख रुपये की आवश्यकता है और इस राशि को जुटाने के लिए वे केवल आम लोगों से चंदा लेंगी, न कि बड़े उद्योगपतियों से।
जनता से मदद की अपील
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक गर्मी बढ़ गई है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं, और अब मुख्यमंत्री आतिशी ने भी अपने चुनावी अभियान के लिए मदद की अपील की है। उन्होंने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्राउड फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की और दिल्ली की जनता से आर्थिक मदद मांगी है।
आतिशी ने कहा, “मेरे लिए चुनाव लड़ने के लिए पैसे की जरूरत है। मैं आप सभी से अपील करती हूं कि मेरे क्राउड फंडिंग अभियान का समर्थन करें। मैं उद्योगपतियों से चंदा नहीं लूंगी। हम जनता से, छोटे-छोटे योगदानों के माध्यम से चुनावी खर्च जुटाएंगे।” उन्होंने एक लिंक भी जारी किया है “athishi.aamaadmiparty.org” पर, जहां लोग डोनेट कर सकते हैं। आतिशी ने स्पष्ट किया कि अगर कोई नेता जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ेगा, तो वह सत्ता में आने के बाद जनता के लिए काम करेगा, जबकि अगर कोई उद्योगपतियों से चंदा लेकर चुनाव लड़ेगा, तो उनकी सरकार उन उद्योगपतियों के लिए काम करेगी।
आम आदमी पार्टी की राजनीति
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा, “आम आदमी पार्टी की ईमानदारी की राजनीति इसलिए संभव हो पाई है क्योंकि हम बड़े-बड़े बिजनेसमैन से चंदा नहीं लेते। जब से आम आदमी पार्टी बनी है, दिल्ली के लोग ही हमारी चुनावी मदद करते आए हैं। 2013 में भी हमने छोटे-छोटे डोनेशन से चुनाव लड़ा था। उस समय लोग घर-घर जाकर चंदा देते थे, हम नुक्कड़ सभा करते थे और लोग 10 रुपए, 50 रुपए और 100 रुपए दान करते थे।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने बड़े-बड़े उद्योगपतियों से चुनावी चंदा लिया होता, तो उनकी सरकार उद्योगपतियों के लिए काम करती और वे जनता की भलाई के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा पाते। आतिशी ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार की सफलता का श्रेय इस ईमानदारी को दिया, क्योंकि यही सरकार आम लोगों के लिए काम करती है।
भ्रष्टाचार का विरोध
आतिशी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, “बीजेपी पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसे इकट्ठा करती है। उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पैसे जुटाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके पास उद्योगपतियों से इकट्ठा किए गए पैसे हैं। हम आम जनता से चंदा लेकर चुनाव लड़ते हैं और ईमानदारी से अपनी सैलरी से घर चलाते हैं। हमारे पास भ्रष्टाचार का एक भी पैसा नहीं है।”
बीजेपी पर तंज
आतिशी ने बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट के बारे में भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार नहीं हैं, तभी उन्हें लिस्ट जारी करने में इतनी देर हो रही है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि बीजेपी के बड़े नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं।”