टीकू तलसानिया की पत्नी का पहला बयान आया सामने, कहा – ‘उन्हें हार्ट अटैक नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ’

KNEWS DESK – हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार टीकू तलसानिया के स्वास्थ्य को लेकर हाल ही में चिंताजनक खबर सामने आई। शनिवार को यह अफवाह उड़ी थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, लेकिन उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं, बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ है।

टीकू तलसानिया को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया | Tiku  Talsania admitted to hospital after suffering a heart attack | टीकू तलसानिया  को दिल का दौरा

अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी

दीप्ति ने एनडीटीवी से बातचीत में बताया, “टीकू को रात करीब 8 बजे ब्रेन स्ट्रोक हुआ, जब वह एक फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए गए थे। उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उन्हें असहज महसूस हुआ। इसके बाद, उन्हें तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।”

टीकू तलसानिया की हालत को लेकर डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर है। परिवार ने फैंस से अपील की है कि वे उनकी जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करें।

फैंस के लिए चिंताजनक खबर

टीकू तलसानिया के ब्रेन स्ट्रोक की खबर सुनकर फैंस और इंडस्ट्री के लोग चिंतित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरू हो चुका है।

250 से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा रहे टीकू तलसानिया

टीकू तलसानिया का नाम हिंदी सिनेमा में उन कलाकारों में गिना जाता है जिन्होंने क्लासिक कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता। अपने करियर में उन्होंने 250 से ज्यादा फिल्मों और कई टीवी शोज में काम किया।

1984 में टीवी सीरियल ‘ये जो है जिंदगी’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद 1986 में फिल्म ‘प्यार के दो पल’ से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया।

टीकू की यादगार फिल्में

टीकू तलसानिया ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े सितारों के साथ स्क्रीन साझा की है। उनकी कुछ यादगार फिल्मों में शामिल हैं:

  • अंदाज अपना अपना
  • इश्क
  • ढोल
  • कितने दूर कितने पास
  • धमाल

इसके अलावा, वह आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में नजर आए थे।

टीकू की कॉमेडी का जादू

टीकू तलसानिया को दर्शक उनकी शानदार कॉमिक टाइमिंग के लिए जानते हैं। उनकी फिल्में और शोज आज भी दर्शकों को हंसाने में सफल रहते हैं।

व्यक्तिगत जीवन

टीकू तलसानिया ने अपनी पत्नी दीप्ति तलसानिया के साथ खुशहाल जिंदगी बिताई है। उनके दो बच्चे हैं बेटा रोहन तलसानिया, जो एक संगीतकार हैं बेटी शिखा तलसानिया, जिन्होंने ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘कुली नंबर 1’, और ‘आई हेट लव स्टोरीज’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.