कन्नौज रेलवे स्टेशन पर लेंटर गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में कई मजदूर दबे, राहत कार्य जारी

KNEWS DESK – उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रेलवे स्टेशन पर एक निर्माणाधीन लेंटर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, रेलवे स्टेशन पर बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था, जहां अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा था। निर्माणाधीन भवन की दूसरी मंजिल पर एक लेंटर अचानक गिर पड़ा, जिससे मलबे में 35 से 40 मजदूर दब गए।

मलबे से 23 मजदूरों को निकाला गया, तीन की हालत गंभीर

आपको बता दें कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और राहत कार्य की टीमें मौके पर पहुंच गईं। अब तक मलबे से 23 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इन मजदूरों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। राहत कार्य अभी भी जारी है और मलबे में दबे हुए बाकी मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। प्रशासन ने मलबे में 15 से 20 मजदूरों के और दबे होने की आशंका जताई है।

Kannauj Railway Station News: कन्नौज में बड़ा हादसा! रेलवे स्टेशन पर लेंटर  गिरने से करीब 35 मजदूर दबे, अबतक ये सब पता चला - Big accident in Kannauj 35  workers buried under

रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीम शामिल

घटना की सूचना मिलते ही लखनऊ से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। इस हादसे की सूचना मिलने पर कन्नौज जिले के डीएम, एसपी, मंत्री असीम अरुण और रेलवे विभाग के अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। राहत कार्य में जुटी टीम की पूरी कोशिश है कि जल्दी से जल्दी सभी दबे हुए मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला जा सके।

अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का गिरा लिंटर, दबे  कई मजदूर... संख्या बढ़ने की आशंका

सीएम योगी ने लिया संज्ञान, राहत कार्य तेज करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे का संज्ञान लिया है और राहत कार्य को तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने हादसे में घायल मजदूरों को जल्द से जल्द इलाज मुहैया कराने का भी आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने इस घटना के कारणों की जांच के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

13 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लेंटर, 26 मजदूर मलबे में दबे  - JNI NEWS

हादसे के बाद मलबे में मची अफरा-तफरी

लेंटर गिरते ही जोरदार आवाज से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग और मजदूर घटनास्थल की ओर दौड़े और मदद करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को घेर लिया और राहत कार्य शुरू किया। घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जांच शुरू

हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने यह पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है कि लेंटर गिरने के दौरान कोई निर्माण सामग्री में खामी तो नहीं थी या फिर किसी तरह की लापरवाही हुई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.