बिग बॉस 18: सलमान खान ने करणवीर मेहरा को जमकर लताड़ा, दर्शकों ने उठाए सवाल

KNEWS DESK –  बिग बॉस 18 में जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शो में ड्रामा और सख्ती बढ़ती जा रही है। इस बार, वीकेंड का वार पर सलमान खान ने करणवीर मेहरा को अपने गेम को लेकर जमकर लताड़ा। यह मामला उस वक्त सामने आया जब करणवीर अपनी दोस्त चुम दरांग का सपोर्ट करते हुए नजर आए और फिनाले का टिकट लेने से मना कर दिया। सलमान खान को करण का यह बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने करण को घर से बाहर जाने तक की सलाह दे डाली।

सलमान ने उठाया सवाल

वीकेंड का वार पर सलमान ने करणवीर से सवाल किया कि अगर आप खुद के लिए खेल नहीं रहे, तो चुम के लिए गेम क्यों खेल रहे हैं? सलमान ने करण से कहा, “आप यह बोल रहे हो कि आपको चुम के साथ स्टेज पर जाना है। अगर आप इतने महान हैं तो यह शो आपके लिए बहुत छोटा है।” सलमान ने आगे कहा, “मैं इस वक्त आपकी ख्वाहिश को पूरा कर देता हूं, आओ बाहर करण।”

सलमान की इस सख्ती से करण काफी निराश हुए और उनके चेहरे पर साफ तौर पर निराशा के भाव नजर आए। इससे यह भी संकेत मिलता है कि करण को अपने गेम को लेकर ओवरकॉन्फिडेंस हो गया है।

दर्शकों ने किया करणवीर के समर्थन में बयान

सलमान की इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई। कई यूजर्स ने सलमान के इस रवैये पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, “मेकर्स ही बोलते हैं कि रिश्तों का शो है, तो अगर रिश्ते निभाएं तो भी परेशानी है। क्या है?” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “करणवीर मेहरा को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है और मेकर्स को यह अच्छा नहीं लग रहा है।”

एक और यूजर ने इस पूरे मामले को लेकर टिप्पणी करते हुए लिखा, “दिग्विजय राठी के लिए नहीं खेला तो भी करण को डांट पड़ी, लेकिन चुम के लिए खेला तो वो महान है?” इसने यह सवाल उठाया कि क्या बिग बॉस के मेकर्स रिश्तों को प्रोत्साहित करने की बजाय, जब कोई कंटेस्टेंट रिश्तों को सही तरीके से निभाता है, तो उसे सजा देते हैं?

विवादों में घिरे करणवीर और चुम का लव एंगल

करणवीर और चुम के बीच के लव एंगल पर भी दर्शकों की कई तरह की राय आई। हालांकि, शो में इन दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं, लेकिन फिलहाल दोनों के बीच कोई भी रोमांटिक कनेक्शन नहीं है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.