KNEWS DESK – रामनगरी अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जा रही है। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी उत्सव की शुरुआत शनिवार (11 जनवरी) को हुई, और इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष रूप से अयोध्या पहुंचकर उत्सव का उद्घाटन किया।
सीएम योगी का संबोधन
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के पहले दिन अयोध्या में श्रद्धालुओं और मेहमानों को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने राम मंदिर आंदोलन को लेकर अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि राम जन्मभूमि के लिए जो संघर्ष हुआ, वह अब अपनी सार्थकता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “जब राम मंदिर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, तब यह अयोध्या धाम पूरे विश्व में सबसे सुंदर नगरी के रूप में निखरेगा।”
धार्मिक और सामाजिक एकता की अपील
सीएम योगी ने अपने संबोधन में एकता और सामाजिक समरसता की आवश्यकता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि हम जाति, भाषा या क्षेत्र के आधार पर बंटे रहेंगे, तो हम अपने धर्मस्थलों और समाज को कमजोर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा, “आज हम सनातन धर्म के साथ मजबूत खड़े हैं, और अगर हम एकजुट रहेंगे तो हमारी एकता देश को मजबूती देगी।”
अयोध्या में बदलाव की बात
मुख्यमंत्री ने अयोध्या में हो रहे परिवर्तनों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “आज अयोध्या में हवाई अड्डा है, यहां की सड़कें त्रेतायुग का स्मरण कराती हैं और यह शहर सोलर से चलता है। यह सब लाखों लोगों की मेहनत और तपस्या का परिणाम है।” उन्होंने यह भी बताया कि पहले यहां महज तीन-चार घंटे ही बिजली मिलती थी और सरयू का जल सड़ता रहता था, लेकिन अब स्थिति में काफी बदलाव आया है।
स्मार्ट सिटी के रूप में अयोध्या का विकास
सीएम योगी ने कहा, “2020 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए पूजा अर्चना की थी, तब से अब तक अयोध्या में बहुत परिवर्तन आ चुका है। यहां हर दिन लगभग 1.5 से 2 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि रामलला के मंदिर में आधुनिक सुविधाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है।
महाकुंभ की शुभकामनाएं
सीएम ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए भी अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा और उन्होंने श्रद्धालुओं से संगम जाने का आह्वान किया, साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
विशेष सम्मान और पुरस्कार
इस दौरान, मुख्यमंत्री ने पंजाब से दौड़ते हुए अयोध्या पहुंचे छह साल के धावक मोहब्बत को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने उसे मोबाइल गिफ्ट में दिया और उसकी मेहनत को सराहा।