KNEWS DESK – बिग बॉस 18 के घर में हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं, और शो अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। हाल ही में, घर से एक अहम कंटेस्टेंट श्रुतिका अर्जुन का सफर खत्म हो गया। फिनाले से महज एक हफ्ता पहले हुए इस एविक्शन ने उनके फैंस को हैरान कर दिया। शो से बाहर आने के बाद, श्रुतिका ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए और कुछ कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय दी।
एविक्शन पर श्रुतिका की प्रतिक्रिया
श्रुतिका ने अपने एविक्शन को लेकर कहा कि इसे बायस्ड कहना गलत होगा। उन्होंने कहा, “चैनल ने मेरे साथ कभी भी अन्याय नहीं किया। मेरी हिंदी ऑडियंस नहीं थी, फिर भी मैं यहां तक पहुंची। यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है।” उन्होंने माना कि घर के बाकी कंटेस्टेंट्स ने शानदार खेला, जबकि वह खुद को उतना साबित नहीं कर पाईं।
करणवीर-चुम के लव एंगल पर राय
घर में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती और लव एंगल पर काफी चर्चा होती रही है। इस पर श्रुतिका ने साफ किया कि दोनों के बीच कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं है। उन्होंने कहा, “शुरुआत में मुझे लगा था कि दोनों सेल्फिश हो सकते हैं, लेकिन बाद में समझ आया कि वे एक-दूसरे की परवाह करते हैं।” करणवीर को लेकर उन्होंने कहा कि वे बहुत जल्दी माफ कर देते हैं, और उनके साथ उनका रिश्ता “टॉम और जेरी” जैसा था।
विवियन डीसेना के लिए तारीफ
विवियन डीसेना के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बात करते हुए श्रुतिका ने उन्हें एक “जेंटलमैन” कहा। उन्होंने बताया कि एक टास्क के दौरान जब विवियन ने चुम के साथ एग्रेसिव रुख अपनाया, तो उन्होंने तुरंत माफी मांगी। श्रुतिका ने कहा, “शुरुआत में हमारी अच्छी बॉन्डिंग हो रही थी, लेकिन फिर कॉफी वाले मुद्दे के बाद मैंने उनसे थोड़ी दूरी बना ली।”
अनफॉरगेटेबल मोमेंट्स
श्रुतिका ने बिग बॉस के घर में बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि यह सफर उनके लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कहा, “इस शो ने मुझे खुद को बेहतर समझने का मौका दिया। भले ही मैं फिनाले तक नहीं पहुंची, लेकिन यह अनुभव हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा।”