माधुरी दीक्षित के गाने पर हानिया आमिर ने किया धमाकेदार डांस, फैंस ने की तारीफ

KNEWS DESK – बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने शानदार डांस और अभिनय के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। उनकी खूबसूरती और परफॉर्मेंस का जादू ऐसा है कि भारत ही नहीं, पड़ोसी देशों में भी उनके फैंस की कोई कमी नहीं है। ऐसा ही कुछ हाल ही में देखने को मिला जब पाकिस्तान की मशहूर अदाकारा और वहां की ‘आलिया भट्ट’ कहे जाने वाली हानिया आमिर ने माधुरी दीक्षित के एक गाने पर शानदार डांस किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दोस्त की शादी में ‘बड़ी मुश्किल’ पर किया डांस

यह वायरल वीडियो हानिया आमिर के एक दोस्त की शादी का है। इस शादी में हानिया ने माधुरी दीक्षित के फेमस गाने ‘बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल’ पर डांस किया। ब्लू रंग के लहंगे में सजी हानिया ने अपने शानदार डांस मूव्स से न केवल शादी में मौजूद मेहमानों का ध्यान खींचा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी छा गईं। उनके डांस पर मेहमान तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए।

सोशल मीडिया पर फैंस ने की तारीफ

हानिया आमिर का यह वीडियो उनके फैन पेज ने शेयर किया, जिस पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ गए। फैंस उनके डांस और लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हानिया का डांस देखकर ऐसा लगता है जैसे वह प्रोफेशनल डांसर हों।” वहीं, दूसरे ने कहा, “माधुरी दीक्षित के गाने पर इतना बेहतरीन डांस देखकर दिल खुश हो गया।”

ट्रोल्स ने भी साधा निशाना

जहां हानिया के फैंस उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ ट्रोल्स ने उन्हें निशाने पर लेने का मौका नहीं छोड़ा। एक यूजर ने कमेंट किया, “इंडियन गानों के बिना पाकिस्तान में शादियां अधूरी लगती हैं।” वहीं, दूसरे ने लिखा, “पाकिस्तान में अपने गाने नहीं हैं क्या?” इस तरह के कमेंट्स के बावजूद हानिया के डांस ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.