KNEWS DESK – राम भक्तों के लिए 11 जनवरी 2025 का दिन बेहद खास होगा, क्योंकि इस दिन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाई जाएगी। यह समारोह 11 जनवरी से शुरू होकर 13 जनवरी तक चलेगा, जिसमें कई धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
सीएम योगी समेत कई प्रमुख संत और धार्मिक हस्तियां मौजूद
आपको बता दें कि अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 2025 के इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित भारत के कई प्रमुख संत और धार्मिक हस्तियां अयोध्या में मौजूद रहेंगे। यह विशेष आयोजन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के बाद रामलला की प्रतिष्ठा के पहले सालगिरह पर हो रहा है, और इस दौरान अयोध्या में कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।
अयोध्या राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम की सूची
- यज्ञ मंडप (मंदिर परिसर)
- शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों से अग्निहोत्र पूजा (सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे और दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक)
- 6 लाख श्रीराम मंत्र जाप
- राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान चालीसा और अन्य धार्मिक पाठ
- मंदिर भूतल पर कार्यक्रम:
- राग सेवा (3:00 बजे से 5:00 बजे तक)
- बधाई गान (6:00 बजे से 9:00 बजे तक)
- यात्री सुविधा केंद्र के प्रथम तल पर:
- संगीतमय मानस पाठ
- अंगद टीला में विशेष कार्यक्रम:
- राम कथा (2:00 बजे से 3:30 बजे तक)
- मानस प्रवचन (3:30 बजे से 5:00 बजे तक)
- सांस्कृतिक कार्यक्रम (5:30 बजे से 7:30 बजे तक)
- भगवान का प्रसाद वितरण (प्रातःकाल से)
राम राग सेवा और महाभिषेक
रामलला की प्रतिष्ठा के अवसर पर विशेष रूप से श्री राम राग सेवा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अयोध्या स्थित राम मंदिर में सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक होगा, जिसमें रामलला का श्रृंगार, महाभिषेक और महाआरती की जाएगी। इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा, इस दिन विशेष रूप से महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई है, ताकि दर्शनार्थियों को प्रसाद ग्रहण करने का अवसर मिले।
कार्यक्रमों में हर किसी को भाग लेने का अवसर
श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन और आयोजन में शामिल होने के लिए राम भक्तों को खुले दिल से आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में हर किसी को भाग लेने का अवसर मिलेगा, खासतौर पर अंगद टीला में आयोजित कार्यक्रमों में जहां सभी राम भक्त एकत्र हो सकेंगे।