KNEWS DESK – टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान, जिन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई, ने पिछले साल एक बड़ी और दिल को छू लेने वाली खबर साझा की थी। जुलाई 2024 में, हिना ने अपने प्रशंसकों को बताया कि वह थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इस खबर ने जहां उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया, वहीं हिना के साहस और मजबूती ने सभी को प्रेरित किया।
कैंसर से लड़ाई में भी कायम रखा प्रोफेशनलिज्म
हिना ने बताया कि इलाज के दौरान भी उन्होंने अपने पेशेवर जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाया। कीमोथेरेपी जैसे कठिन उपचार के बीच, वह न केवल शूटिंग करती रहीं बल्कि ट्रैवल और डबिंग भी पूरी की। इस बारे में बात करते हुए हिना ने कहा, “मैं वही पुरानी हिना हूं, जो साहसी और मजबूत थी। लेकिन अब मैं पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई हूं।”
फैंस के प्यार के लिए आभार व्यक्त किया
हिना ने अपने प्रशंसकों से मिले अपार प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत मायने रखता है। उन्होंने कहा, “मुझे शब्द नहीं मिलते यह बताने के लिए कि आप सबका प्यार मेरी ताकत बना।” हिना की इस सकारात्मकता ने न केवल उनके फैंस बल्कि इंडस्ट्री के कई लोगों को प्रेरित किया है।
सर्जरी और लंबी लड़ाई की कहानी
हिना ने अपनी सर्जरी के अनुभव को भी साझा किया। उन्होंने बताया, “डॉक्टर ने कहा था कि सर्जरी 8 घंटे चलेगी, लेकिन यह 15 घंटे चली।” इस कठिन सफर के बावजूद, हिना ने हार मानने की बजाय अपने काम और जीवन के प्रति दृढ़ संकल्प बनाए रखा।
आने वाले प्रोजेक्ट्स
इलाज और कठिन दौर से गुजरने के बाद भी हिना ने काम के प्रति अपना जुनून नहीं छोड़ा। वह जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा, वह डांस रियलिटी शो ‘चैंपियन का टशन’ में बतौर गेस्ट भी दिखाई देंगी। इन प्रोजेक्ट्स को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं।