Delhi Assembly Elections: भाजपा के बयान पर केजरीवाल ने किया पलटवार, कहा- ‘पूर्वांचलियों और दलितों के वोट काट रही बीजेपी’

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बीच सियासत तेज हो गई है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि वह पूर्वांचलियों के दुश्मन हैं, इस पर केजरीवाल ने जोरदार पलटवार किया। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अब ‘धरना पार्टी’ बन गई है और रोज उनके घर के बाहर धरने पर बैठती है।

बीजेपी ने पूर्वांचलियों के वोट काटने का आरोप

केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग में शिकायत की है कि बीजेपी पूर्वांचलियों और दलितों के वोट काट रही है। उनका दावा था कि बीजेपी ने कच्ची कॉलोनियों में रहने वाले पूर्वांचलियों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा, “पूर्वांचल समाज कच्ची कालोनियों में रहता है, और वहां बीजेपी ने क्या किया? हमने वहां सड़कें, बिजली, पानी, CCTV कैमरे लगवाए और लोगों को सम्मान की जिंदगी दी।”

Delhi Polls 2025 Live: 'BJP ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बना दिया, लोग  असुरक्षित महसूस कर रहे', केजरीवाल का हमला

केजरीवाल ने बीजेपी के आरोपों को किया खारिज

केजरीवाल ने बीजेपी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके मुद्दे फर्जी हैं और सिर्फ वह दिन-रात उनके खिलाफ गालियां देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे विकास नहीं हो सकता। केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ धरना प्रदर्शन करती है, और यही कारण है कि लोग उन्हें वोट नहीं दे रहे हैं।

कच्ची कॉलोनियों में बीजेपी का योगदान

केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद में कबूल किया था कि आम आदमी पार्टी ने कच्ची कॉलोनियों में सबसे ज्यादा काम किया है। उन्होंने बीजेपी से सवाल किया, “बीजेपी बताए कि पिछले 10 साल में कच्ची कॉलोनियों के लिए क्या किया?” उन्होंने कहा कि इन कच्ची कॉलोनियों में ज्यादातर पूर्वांचल के लोग रहते हैं और उनकी स्थिति सुधारने के लिए उन्होंने कई योजनाएं लागू की हैं।

दिल्ली को ‘क्राइम कैपिटल’ बनाने का आरोप

केजरीवाल ने बीजेपी और गृह मंत्री अमित शाह पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी और अमित शाह ने दिल्ली को ‘क्राइम कैपिटल’ बना दिया है। दिल्ली में अपराधों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

RWA के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की घोषणा

केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाया कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सभी RWA (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) को उनके इलाकों में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात करने के लिए पैसा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जैसे उन्होंने CCTV कैमरे लगाए थे, वैसे ही सिक्योरिटी गार्ड्स के लिए भी सरकार सहायता प्रदान करेगी।

5 फरवरी को विधानसभा चुनाव

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनावी माहौल को देखते हुए केजरीवाल ने बीजेपी को खुली चुनौती दी है और दिल्लीवासियों से उनकी पार्टी को समर्थन देने की अपील की है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.