आगरा कोर्ट में कंगना रनौत की पेशी, किसान आंदोलन और महात्मा गांधी पर दिए बयान को लेकर मामला

KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को आज (2 जनवरी, 2025) आगरा की अदालत में पेश होना है। यह पेशी देशद्रोह के एक मामले में की जा रही है, जो उनके किसान आंदोलन और महात्मा गांधी पर दिए गए विवादास्पद बयान से जुड़ा है। कंगना रनौत पर आरोप है कि उन्होंने किसानों के अपमान और देशद्रोह का आरोप में कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

कोर्ट ने जारी किया था नोटिस

दरअसल बता दें कि आगरा की स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट ने कंगना रनौत के खिलाफ नोटिस जारी किया था और उन्हें अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने का आदेश दिया था। पिछली सुनवाई में कंगना कोर्ट में उपस्थित नहीं हुईं थीं, जिसके बाद 2 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया गया। इस मामले में वकील रमाशंकर शर्मा ने कोर्ट में कंगना के खिलाफ मुकदमा दायर किया था।

Actress Mp Kangana Ranaut's Troubles May Increase Court Issues Notice -  Amar Ujala Hindi News Live - Up:अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत की बढ़ सकती हैं  मुश्किलें, इस बयान में फंसी...कोर्ट ने ...

किसान आंदोलन पर कंगना का बयान

अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा के अनुसार, कंगना रनौत ने 27 अगस्त 2024 को दिए एक बयान में किसानों के आंदोलन और बांग्लादेश के हालात की तुलना की थी। कंगना ने कहा था कि अगस्त 2020 से दिसंबर 2021 तक जब किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरने पर बैठे थे, वहां हत्याएं हो रही थीं और बलात्कार के मामले सामने आ रहे थे। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता, तो भारत में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो सकते थे।

इस बयान के कारण कंगना रनौत के खिलाफ मामला दायर किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने देश के करोड़ों किसानों का अपमान किया है और उन्हें हत्यारा, बलात्कारी और उग्रवादी तक कहा। इस बयान को लेकर कंगना को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था।

कंगना कोर्ट से क्यों हैं दूर…मजबूर या मंगरूर, 2 नोटिस के बाद भी नहीं आया  जवाब तो तीसरी नोटिस हुई जारी- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | kangana  ranaut did not

महात्मा गांधी पर टिप्पणी का विवाद

इसके अलावा, कंगना ने महात्मा गांधी पर भी विवादास्पद टिप्पणी की थी, जो 17 नवंबर 2021 को अखबारों में प्रकाशित हुई थी। इस बयान को लेकर भी कंगना के खिलाफ मामला दायर किया गया। वकील रमाशंकर शर्मा का आरोप है कि कंगना ने महात्मा गांधी का अपमान करते हुए उनके खिलाफ अपत्तिजनक बयान दिया।

कंगना रनौत का पक्ष

इस मामले में कंगना रनौत ने अब तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उनकी टिप्पणियों ने सोशल मीडिया और राजनीतिक जगत में काफी विवाद पैदा किया है। कंगना को अब अदालत में अपना पक्ष रखना होगा, और यह मामला आगे किस दिशा में बढ़ता है, यह देखना होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.