पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक का तालिबान ने लिया बदला, PAK के 19 सैनिकों की हुई मौत

KNEWS DESK, पाकिस्तान और तालिबान के बीच संबंधों में अचानक तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के कई ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच झड़पें तेज हो गई हैं। पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक के जवाब में तालिबान ने एक सैन्य ऑपरेशन शुरू किया, जिससे सीमा पर स्थिति और भी जटिल हो गई है।

तालिबान के शासन में अफगानिस्तान बना दुनिया का 'सबसे कम सुरक्षित' देश,  रिपोर्ट में खुलासा - Afghanistan Taliban rule worlds least secure country  Gallups Law and Order Index

पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक से तनाव और बढ़ा

पाकिस्तान ने 24 दिसंबर को क्रिसमस से एक दिन पहले अफगानिस्तान के कुछ ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें लगभग 50 लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद तालिबान ने इसका कड़ा विरोध किया और बदला लेने की धमकी दी। पाकिस्तान की इस एयर स्ट्राइक ने अफगानिस्तान के दो प्रांतों खोस्त और पख्तिया के सीमावर्ती इलाकों में तालिबान के आक्रमण को जन्म दिया। तालिबान ने पाकिस्तान के खिलाफ बदला लेते हुए अपनी सेना को तैनात किया और दो पाकिस्तानी सैन्य चौकियों पर कब्जा करने का दावा किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान सेना के कई जवान भी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक खोस्त और पख्तिया प्रांतों में हुई झड़पों में अब तक 19 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा पाकिस्तान द्वारा दागे गए मोर्टार गोले के कारण अफगानिस्तान के पक्तिया जिले में तीन नागरिकों की भी जान चली गई।

शहबाज शरीफ की धमकी बेअसर

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तालिबान को चेतावनी दी थी कि वह युद्ध से बचें, नहीं तो पाकिस्तान अपनी एयर स्ट्राइक जारी रखेगा। शहबाज शरीफ ने कहा था कि पाकिस्तान अपनी कार्रवाई जारी रखेगा यदि तालिबान ने सीमा पर बढ़ते हुए हमले किए। हालांकि तालिबान ने इस धमकी का कोई असर नहीं लिया और पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखी। तालिबान का यह आक्रामक रुख पाकिस्तान के लिए एक गंभीर चुनौती बन गया है, क्योंकि दोनों देशों के बीच सीमा पर स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

सीमा पर झड़पें जारी

तालिबान और पाकिस्तान के सैन्य बलों के बीच झड़पों का सिलसिला अब भी जारी है। दोनों देशों के सुरक्षा बल एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं और सीमा पर संघर्ष थमता नहीं दिख रहा है। यह घटनाएं पाकिस्तान और तालिबान के बीच बढ़ते तनाव को और भी बढ़ा रही हैं, जिससे अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा स्थिति बेहद नाजुक हो गई है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.