नीतीश कुमार रेड्डी के शतक पर इमोशनल हुए पिता, बोले- “ये हमारे लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट है”

KNEWS DESK, टेस्ट क्रिकेट में शुरूआती कदम रखने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाते हुए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन नाबाद शतक लगाकर आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को झटका दिया है। रेड्डी की पारी ने भारत को फिर से एक बार खेल में वापस ला दिया।

सिराज जब बैटिंग कर रहा था तो...'' नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद उनके पिता  ने खोला बड़ा राज, इस वजह से नहीं रोक सके अपने आंसू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 साल के नीतीश रेड्डी ने आज शानदार पारी खेली और बेहतरीन शतक लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे और टीम इंडिया ने 191 रन पर छह विकेट गंवा दिए। यहां से फॉलोऑन का खतरा भारत पर मंडराने लगा लेकिन नीतीश रेड्डी ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर ऐसी साझेदारी कर डाली जिसने कंगारूओं की मेहनत पर पानी फेर दिया।

बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला शतक है। नीतीश कुमार रेड्डी के शतक के बाद रेड्डी के पिता भावुक दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि “ये हमारे लिए बहुत ही स्पेशल मोमेंट है, इस दिन को कभी नहीं भुलाया जा सकता। वहीं रेड्डी की मां ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और ये हमारे लिए एक इमोशनल पल है।” साथ ही उनकी बहन ने कहा, “हम सभी बहुत खुश हैं। ये व्यक्त करने योग्य नहीं है।” जब उनसे पूछा गया कि इस अद्भुत उपलब्धि पर उनका परिवार स्टार ऑलराउंडर को क्या उपहार देगा तो उनकी बहन ने जवाब दिया कि उन्होंने हमें उपहार दिया है, ये शतक हम सभी के लिए एक उपहार है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.