अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रचा इतिहास, बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड

KNEWS DESK – साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर नए आयाम स्थापित कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज़ के 22वें दिन 9.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 1119.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

1700 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म

फिल्म की धमाकेदार कमाई के चलते ‘पुष्पा 2’ ने दुनिया भर में 1700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही इसने एस एस राजामौली और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया, जो 2017 में रिलीज़ हुई थी। क्रिसमस और नए साल के उत्सव का फायदा उठाते हुए फिल्म चौथे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है।

दर्शकों को भा रही फिल्म

तेलुगु में फिल्म की ऑक्यूपेंसी दर 22वें दिन 23.27% रही, जबकि हिंदी भाषा में यह दर 19.08% दर्ज की गई। देशभर में इसके 3500 से ज्यादा शो जारी हैं। यह फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और नए साल तक इसके आमिर खान की ‘दंगल’ का रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना जताई जा रही है।

अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ा

जहां ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है, वहीं वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ और विजय सेतुपति की ‘विदुथलाई 2’ को दर्शकों से अपेक्षित प्यार नहीं मिल सका। ‘बेबी जॉन’ ने क्रिसमस पर 11.25 करोड़ की ओपनिंग की, लेकिन इसके बाद कलेक्शन में गिरावट देखी गई और गुरुवार को फिल्म महज 4.5 करोड़ ही कमा सकी। वहीं, ‘विदुथलाई 2’ ने गुरुवार को सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की।

About Post Author