प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने ईडी दफ्तर पहुंचे संजय सिंह, चुनाव से पहले वोटरों को पैसे बांटने का लगाया आरोप

KNEWS DESK – दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आते ही सियासत में गर्मी बढ़ गई है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने वोटरों को पैसे बांटे हैं, जिस पर आम आदमी पार्टी (आप) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। आप के नेता संजय सिंह और अन्य नेता आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय पहुंचे और भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम सामने आया है।

भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप

बता दें कि मुख्यमंत्री आतिशी और आप नेताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने दिल्ली में चुनावी प्रभाव बढ़ाने के लिए वोटरों को पैसे बांटे। सीएम आतिशी ने कहा था कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कार्यकर्ता वोटर कार्ड चेक करके लोगों को पैसे दे रहे हैं। खासकर प्रवेश वर्मा को अपनी सरकारी आवास पर पैसे बांटते हुए पकड़ा गया था। आतिशी ने कहा था, “हमने सुना है कि भाजपा ने महिलाओं को लिफाफे में 1100 रुपये बांटे हैं।” उन्होंने इस मुद्दे पर ईडी और सीबीआई से प्रवेश वर्मा के घर छापेमारी की मांग की और कहा कि वहां अभी भी करोड़ों रुपये की नकदी पड़ी हो सकती है।

आतिशी ने इसके साथ ही चुनाव आयोग से भी अपील की कि वह इस मामले की गंभीरता से जांच करे और भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होंने यह भी कहा कि जिन पर्चों पर पैसे बांटे जा रहे हैं, उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीरें हैं, जो इस पूरे मामले को और भी संदिग्ध बनाती हैं।

sanjay singh file complaint against bjp leaders parvesh verma at ed office  पैसे बांटने का आरोप, प्रवेश वर्मा की शिकायत, ईडी ऑफिस पहुंचे संजय सिंह, Ncr  Hindi News - Hindustan

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का बचाव

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने मुख्यमंत्री आतिशी के आरोपों का जवाब देते हुए खुद को साफ किया। उन्होंने कहा, “मैंने महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की और उन्हें बताया कि मैं उनके साथ खड़ा हूं। मैंने यह योजना बनाई है कि हम अपनी संस्था के माध्यम से इन महिलाओं की मदद करेंगे, क्योंकि उनके पास न तो राशन कार्ड है, न पेंशन और न ही नौकरी।”

वर्मा ने इस आरोप को नकारते हुए कहा कि वह शराब नहीं बांट रहे, जैसा कि केजरीवाल पर आरोप लगते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी संस्था ने पिछले 25 सालों में जो कार्य किए हैं, उनकी सराहना होनी चाहिए, न कि उन पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जाएं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.