KNEWS DESK, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो गया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर आज से शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वहीं पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही और टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। सैम कोंस्टस (60), उस्मान ख्वाजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टीव स्मिथ (68) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। इन मजबूत बल्लेबाजों की मदद से ऑस्ट्रेलिया का पहला दिन अच्छा रहा। भारत की गेंदबाजी का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह ने किया, जिन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। हालांकि अन्य भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में असफल रहे। बुमराह ने अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान किया।
इसके अलावा तीसरे सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 248 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। तीसरे सत्र के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 300 रन के स्कोर पर गिरा, जब एलेक्स कैरी को आकाशदीप ने आउट किया। कैरी ने 41 गेंदों पर 31 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 68 रन पर नाबाद हैं और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।