अजरबैजान एयरलाइंस का विमान कजाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त, 42 लोगों की हुई मौत

KNEWS DESK, अजरबैजान एयरलाइंस का एक यात्री विमान बुधवार को कजाकिस्तान के अक्टौ शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में अब तक 42 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है।

बड़ा विमान हादसा, 42 लोगों की मौत, 70 यात्री थे सवार, एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा... | Major plane accident, 42 people died, 70 passengers were on board, major accident near the airport...

यह विमान अजरबैजान से रूस के चेचन्या के लिए उड़ान भर रहा था। विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें 62 यात्री और 5 क्रू मेंबर शामिल थे। कजाकिस्तान के अधिकारियों ने इस हादसे में 12 लोगों के जीवित बचने की सूचना दी है, जबकि अब तक 42 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि विमान लैंडिंग के दौरान अचानक जमीन से टकरा जाता है और उसमें आग लग जाती है। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और दुर्घटना स्थल पर 150 बचावकर्मी और 45 उपकरण तैनात किए गए हैं। दरअसल विमान के रूट में बदलाव की जानकारी देते हुए अजरबैजान एयरलाइंस ने बताया कि एम्ब्रेयर 190 एयरक्राफ्ट (फ्लाइट नंबर J2-8243) बाकू से चेचन्या के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन घने कोहरे के कारण विमान का रूट डायवर्ट करना पड़ा। कजाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि वे घटना के हर पहलू की जांच कर रहे हैं और संभवत: हादसे का कारण तकनीकी गड़बड़ी हो सकती है।

बता दें कि विमान में सवार यात्रियों में 37 अजरबैजानी, 6 कजाख, 3 किर्गिज और 16 रूसी नागरिक शामिल थे। हादसे के बाद घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मंगिस्टौ क्षेत्र के अस्पताल में सर्जरी और ट्रॉमा यूनिट में 30 बिस्तर और इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) में 10 बेड रिजर्व किए गए हैं। अब तक 13 लोग अस्पताल में भर्ती किए जा चुके हैं, जिनमें से 5 को आईसीयू में रखा गया है। इसके अलावा कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने कहा है कि वे पूरी तरह से राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और इस हादसे की जांच जारी है। इस हादसे ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है और सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या विमान की तकनीकी समस्याएं इसके गिरने का कारण बनीं। वहीं कजाकिस्तान सरकार ने आपातकालीन नंबर जारी किए हैं, ताकि लोग दुर्घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.