KNEWS DESK, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती मौके पर पीएम मोदी ने एक लेख लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिसे अखबारों में भी छपा गया। इस ब्लॉग में उन्होंने वाजपेयी जी से जुड़ी बातों के बारे में बताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के मौके पर बुधवार को लेख लिखा है। पीएम मोदी ने इस लेख में उनकी कई बातों का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों और उपलब्धियों के बारे में बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ करते हुए उन्हें 21वीं सदी में भारत के परिवर्तन का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के इस दिग्गज ने ऐसे सुधारों की शुरुआत की, जिसने भारत की आर्थिक वृद्धि के लिए मंच तैयार किया।
बता दें कि वाजपेयी की 100वीं जयंती पर कई अखबारों में छपे लेख में मोदी ने कहा कि उन्होंने अपना लंबा संसदीय कार्यकाल मुख्य रूप से विपक्ष की बेंच पर बिताया, लेकिन कभी भी उनके मन में कड़वाहट का कोई भाव नहीं रहा, भले ही कांग्रेस उन्हें “देशद्रोही” कहने की हद तक गिर गई हो। उन्होंने कहा कि वाजपेयी सरकार ने न केवल आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया, बल्कि दूर-दराज के इलाकों को भी करीब लाए जिससे एकता और एकीकरण को बढ़ावा मिला। उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान जैसी पहल इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे वाजपेयी ने एक ऐसे भारत के निर्माण का सपना देखा था, जहां आधुनिक शिक्षा पूरे देश के लोगों, खासकर गरीब और हाशिए पर पड़े वर्गों के लिए सुलभ हो।