‘कौन बनेगा करोड़पति 16’: अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, पत्नी जया से मांगते हैं पैसे

KNEWS DESK –  टीवी के सबसे लोकप्रिय क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में मेगास्टार अमिताभ बच्चन का अंदाज हमेशा चर्चा में रहता है। उनकी दिलचस्प बातें, कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी-मजाक, और अपनी जिंदगी के अनसुने किस्से साझा करना, शो को और भी खास बनाता है। हाल ही के एक एपिसोड में बिग बी ने अपनी निजी जिंदगी का एक मजेदार किस्सा साझा किया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।

ATM से पैसे नहीं निकालते बिग बी

‘इंडिया चैलेंजर वीक’ के दौरान मिडिल क्लास परिवार से आईं कंटेस्टेंट प्रियंका हॉट सीट पर बैठीं। बातचीत के दौरान प्रियंका ने अमिताभ बच्चन से कुछ अतरंगी सवाल पूछे। उन्होंने पूछा, “सर, क्या आपने कभी एटीएम से पैसे निकाले हैं?”

इस सवाल पर अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए बोले, “न हम कभी एटीएम गए हैं और न ही पैसे निकालने की कोशिश की है। हमें समझ ही नहीं आता कि ये कैसे होता है। हमारे पास कैश नहीं होता, क्योंकि जब भी जरूरत पड़ती है, हम जया जी से पैसे मांग लेते हैं।” उनकी इस बात पर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे।

रिमोट खोने पर क्या होता है बच्चन परिवार में?

प्रियंका ने एक और सवाल किया, “मिडिल क्लास परिवारों में जब रिमोट खो जाता है, तो घर में झगड़ा हो जाता है। आपके घर में ऐसा होता है?” इस पर बिग बी ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “हमारे घर में रिमोट खोने पर कोई झगड़ा नहीं होता। हमारे सोफे पर दो तकिए होते हैं, और रिमोट उन्हीं के बीच छुपा होता है। बस, उसे ढूंढना पड़ता है।”

‘घर आते वक्त जया जी क्या कुछ लाने को कहती हैं?’

एक और दिलचस्प सवाल में प्रियंका ने पूछा, “सर, जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं, तो मम्मी हमेशा धनिया या कुछ और लाने को कहती हैं। क्या जया मैम भी आपको ऐसा कहती हैं?” इस पर अमिताभ ने हंसते हुए कहा, “जया जी भी कहती हैं, लेकिन वो धनिया या सब्जी नहीं, बल्कि कहती हैं, ‘अपने आप को घर ले आना।'” उनकी इस बात पर सेट पर हंसी की गूंज सुनाई दी।

शो में हमेशा की तरह अमिताभ का अंदाज दिल जीतता है

अमिताभ बच्चन का अपने परिवार और पत्नी जया बच्चन से जुड़ा यह खुलासा फैंस को बेहद पसंद आया। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में मजेदार बातें साझा की हों। बिग बी की विनम्रता और उनके सरल जवाब दर्शकों को हमेशा से प्रभावित करते रहे हैं।

शो की लोकप्रियता चरम पर

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ अगस्त में शुरू हुआ था और तब से ही यह शो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। अब तक कई कंटेस्टेंट्स शो में लाखों की रकम जीतकर अपने सपने पूरे कर चुके हैं। अमिताभ बच्चन का यह शो न केवल ज्ञान की दुनिया में ले जाता है, बल्कि उनके दिलचस्प किस्से और कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी अनोखी बातचीत भी शो को खास बनाती है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.