KNEWS DESK – वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ आज, 25 दिसंबर 2024, को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। यह फिल्म तमिल सुपरस्टार विजय की 2016 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक है, जिसका निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर एटली ने किया है। फिल्म को दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं, लेकिन सलमान खान के धमाकेदार कैमियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
सलमान का कैमियो बना चर्चा का विषय
फिल्म में सलमान खान ‘एजेंट भाई जान’ के किरदार में नजर आए हैं। उनके एक्शन सीक्वेंस और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस ने थिएटर में दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। हालांकि, फिल्म के प्रीमियर के बाद सलमान के सीन का फुटेज सोशल मीडिया पर लीक हो गया, जिससे उनके फैंस नाराज हो गए।
https://x.com/MajesticMujju/status/1871615960505098258
https://x.com/riyanshijat1995/status/1871745644429525477
एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘प्लीज इसे डिलीट करें, इससे हमारा सरप्राइज खराब हो रहा है।’ वहीं, दूसरे ने कहा, ‘भाई, ये वीडियो हटाओ, पायरेसी को बढ़ावा मत दो।’
कैमियो के लिए सलमान ने नहीं लिया मेहनताना
खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने ‘बेबी जॉन’ में कैमियो करने के लिए कोई फीस नहीं ली। डायरेक्टर एटली ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान के इस कदम ने पूरी टीम को उत्साहित कर दिया। एटली ने कहा, ‘जब मुराद (फिल्म के प्रोड्यूसर) ने बताया कि सलमान सर कैमियो करने के लिए तैयार हैं, तो मैं खुशी और जिम्मेदारी के भाव से भर गया।’
उन्होंने आगे बताया, ‘शूटिंग वाले दिन सलमान खान सेट पर 20 मिनट पहले पहुंचे। उनकी प्रोफेशनलिज्म देखकर मैं हैरान था। उन्होंने कहा, “मुझे सीन समझाने की जरूरत नहीं, मैं इसे कर लूंगा।”‘
https://x.com/BEINGashuuu/status/1871608070167810275
वरुण और कीर्ति का दमदार परफॉर्मेंस
जहां सलमान का कैमियो हाईलाइट बना हुआ है, वहीं वरुण धवन और कीर्ति सुरेश ने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया है। वरुण ने एक्शन और इमोशनल दृश्यों में शानदार प्रदर्शन किया है, जबकि कीर्ति ने अपनी भूमिका में गहराई और जुनून भरा है। जैकी श्रॉफ ने विलेन के रूप में अपनी पहचान छोड़ी है और फिल्म को एक नया आयाम दिया है।
मिक्स रिव्यू लेकिन दमदार ओपनिंग
फिल्म को क्रिसमस के खास मौके पर रिलीज किया गया, जिससे इसे एक मजबूत ओपनिंग मिली। हालांकि, समीक्षकों की राय अलग-अलग है। कुछ ने फिल्म की स्टोरीलाइन को प्रेडिक्टेबल बताया, जबकि दूसरों ने इसके एक्शन और स्टार पावर की सराहना की।