KNEWS DESK – साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इस साल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर नए आयाम स्थापित कर रही है। सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी रिलीज के शुरुआती तीन दिनों में ही 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया। इसके बाद फिल्म ने तेजी से कमाई करते हुए 1500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी वर्जन फिल्म बन गई है।
हिंदी वर्जन से जबरदस्त कमाई
फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है, जिससे यह हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई। इसने ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘स्त्री 2’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। वहीं, 20वें दिन फिल्म ने भारत में 14.2 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें से 11.5 करोड़ रुपये केवल हिंदी वर्जन से आए।
वर्ल्डवाइड कमाई का जलवा
‘पुष्पा 2’ ने भारत में 1100 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ वर्ल्डवाइड 1600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। यह भारतीय सिनेमा की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। पहले स्थान पर नितेश तिवारी और आमिर खान की ‘दंगल’ है, जिसने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे, जबकि ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ 1700 करोड़ रुपये की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीक्वल की सफलता और तीसरे भाग की तैयारी
‘पुष्पा 2’ को 2021 में आई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल माना जा रहा है, जिसने महामारी के दौरान 350 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। इस सफलता के बाद मेकर्स अब फिल्म के तीसरे भाग की भी योजना बना रहे हैं।
विवादों के बावजूद शानदार प्रदर्शन
फिल्म की रिलीज के पहले ही यह विवादों में घिरी रही। 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां अभिनेता भावुक हो गए।