पीएम मोदी का आज मध्य प्रदेश दौरा, अटल जी की 100वीं जयंती पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं की करेंगे शुरुआत

KNEWS DESK, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खजुराहो का दौरा करेंगे। इस दौरान 100वीं जयंती पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

2019 narendra modi condition like atal bihari vajpayee of 2004 -  Prabhasakshi latest news in hindi

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खजुराहो का दौरा करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना का शिलान्यास शामिल है। यह परियोजना अटल बिहारी वाजपेयी के दीर्घकालिक सपनों में से एक थी, जिसे आज उनकी जयंती पर साकार किया जा रहा है। पीएम मोदी इस खास मौके पर वाजपेयी जी की विरासत को सम्मानित करते हुए एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इसके अलावा वे मध्य प्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे।

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश राज्य के ग्वालियर शहर में शिंदे की छावनी में हुआ था। इसलिए इन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास का आयोजन यहां किया जा रहा है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.