KNEWS DESK, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खजुराहो का दौरा करेंगे। इस दौरान 100वीं जयंती पर कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खजुराहो का दौरा करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना का शिलान्यास शामिल है। यह परियोजना अटल बिहारी वाजपेयी के दीर्घकालिक सपनों में से एक थी, जिसे आज उनकी जयंती पर साकार किया जा रहा है। पीएम मोदी इस खास मौके पर वाजपेयी जी की विरासत को सम्मानित करते हुए एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इसके अलावा वे मध्य प्रदेश में 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों की आधारशिला भी रखेंगे।