भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन, पीएम समेत कई नेता होंगे शामिल

KNEWS DESK, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। इस विशेष अवसर को भारतीय जनता पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी (एनडीए) द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Atal Bihari Vajpayee 10 Famous Poems In Hindi Atal Bihari Vajpayee Best  Poems Atal Bihari Vajpayee Birth Anniversary Atal Bihari Vajpayee Birthday  Poems Shri Atal Bihari Vajpayee Ki 10 Kavita In Hindi -

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर एनडीए के शीर्ष नेता उनके योगदान और विरासत को सम्मानित करने के लिए दिल्ली में ‘सदैव अटल’ स्मारक पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन न केवल अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए है, बल्कि एनडीए सरकार की राजनीतिक एकता और ताकत को भी प्रदर्शित करेगा। वहीं इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा और गठबंधन के अन्य प्रमुख नेता उपस्थित होंगे। यह सभा अटल जी की नीतियों और उनके समर्पण को नमन करने का एक अहम अवसर है, साथ ही यह एनडीए के नेताओं के बीच एकजुटता और मजबूत राजनीतिक संदेश का प्रतीक बनेगा। बता दें कि इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है, ताकि अटल जी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों और उनके विचारों को याद किया जा सके।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.