KNEWS DESK, देशभर में आज 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की।
क्रिसमस का त्योहार ईसा मसीह के जन्म की खुशी में मनाया जाता है और यह दुनियाभर में प्रेम, शांति और एकता का संदेश देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर समाज में सामूहिक सहयोग और भाईचारे को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर देशभर में धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें लोग एक-दूसरे के साथ मिलकर इस पर्व का आनंद भी लेते हैं।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। उन्होंने लिखा, “आप सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं।” इसके बाद प्रधानमंत्री ने प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए लिखा, “प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाएं सभी को शांति और समृद्धि का मार्ग दिखाएं।” वहीं उन्होंने सोमवार को नयी दिल्ली में कैथलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में भी हिस्सा लिया था। इस समारोह से जुड़ा एक वीडियो भी प्रधानमंत्री ने साझा किया, जिसमें वे समारोह के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए संतों के विचारों का समर्थन करते नजर आए।