दिल्ली में क्रिसमस के मौके पर मौसम हुआ सुहावना, 25 व 27 दिसंबर के लिए घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

KNEWS DESK-  दिल्ली में इस साल क्रिसमस का मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है। आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों में घने कोहरे और बारिश का सामना करना पड़ सकता है। एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 26 दिसंबर की रात से हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, 27 दिसंबर को बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

कोहरे और बारिश का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 25 और 27 दिसंबर के लिए दिल्ली में घने कोहरे की आशंका जताई है और इस कारण येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के बावजूद ठंड में कोई खास कमी नहीं आएगी। हालांकि, इस सप्ताह में न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर
26 दिसंबर की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण हल्की बारिश हुई थी। मंगलवार को दिनभर कोहरे और ठंडी हवाओं ने लोगों को परेशान किया। इस विक्षोभ के कारण तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी देखने को मिली, और मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

तापमान का बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, 25 और 26 दिसंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जा सकता है। 27 और 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच रहने और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 29 दिसंबर से तापमान में गिरावट की संभावना जताई गई है।

बारिश और ठंडी हवाओं का असर
दिल्ली में मंगलवार शाम मौसम ने फिर करवट ली और बादलों के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे ठंड का अहसास और बढ़ गया। इस सप्ताह मौसम में बदलाव के कारण दिल्लीवासियों को और ठंडी का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली में इस समय मौसम काफी बदल रहा है और आने वाले दिनों में भी बारिश और कोहरे के कारण ठंड बढ़ने की संभावना है। ऐसे में नागरिकों को सर्दी से बचने के लिए तैयार रहने की सलाह दी जा रही है।

ये भी पढ़ें-  दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 26 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.