दिल्ली विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 26 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान

KNEWS DESK-  दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 26 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। अब तक पार्टी कुल 47 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इस लिस्ट में कुछ नए चेहरे हैं, जबकि कुछ पुराने नेताओं को भी टिकट दिया गया है। पार्टी की ओर से जारी की गई सूची में कई महत्वपूर्ण सीटों पर उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

कालकाजी सीट पर बड़ा बदलाव
दिल्ली विधानसभा चुनाव की दूसरी सूची में कालकाजी विधानसभा सीट का नाम खास रहा। पहले यह चर्चा थी कि पार्टी यहां अपनी वरिष्ठ नेता अलका लांबा को उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन सूत्रों के अनुसार, अलका लांबा ने इस सीट से चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। इसके बाद कांग्रेस ने कालकाजी सीट से फिलहाल कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी को मैदान में उतारा है।

Image

दूसरी सूची में किसे कहां से मिला टिकट
कांग्रेस पार्टी ने अपनी दूसरी सूची में जिन 26 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, उनमें से प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • रिठाला से सुशांत मिश्रा
  • मंगोल पुरी (एससी) से हनुमान चौहान
  • शकूर बस्ती से सतीश लूथरा
  • त्रिनगर से सतेंदर शर्मा
  • मटिया महल से आसिम अहमद खान
  • मोती नगर से राजेंद्र नामधारी
  • मादीपुर (एससी) से जे.पी. पंवार
  • राजौरी गार्डन से धर्मपाल चंदेला
  • उत्तम नगर से मुकेश शर्मा
  • मटियाला से रघुविंदर शौकीन
  • बिजवासन से देवेंदर सहरावत
  • दिल्ली कैंट से प्रदीप कुमार उपमन्यु
  • राजिंदर नगर से विनीत यादव

इसके अलावा, पार्टी ने अन्य क्षेत्रों से भी उम्मीदवारों की घोषणा की है, जैसे:

  • जंगपुरा से फरहाद सूरी
  • मालवीय नगर से जितेन्द्र कुमार कोचर
  • महरौली से पुष्पा सिंह
  • देवली (एससी) से राजेश चौहान
  • संगम विहार से हर्ष चौधरी
  • त्रिलोकपुरी (एससी) से अमरदीप
  • कोंडली (एससी) से अक्षय कुमार
  • लक्ष्मी नगर से सुमित शर्मा
  • कृष्णा नगर से गुरचरण सिंह राजू
  • सीमापुरी (एससी) से राजेश लिलोठिया
  • बाबरपुर से हाजी मोहम्मद इशराक खान
  • गोकलपुर (एससी) से प्रमोद कुमार जयन्त
  • करावल नगर से डॉ. पी.के. मिश्रा

पहली सूची में थे ये 21 उम्मीदवार
इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था, जिनमें प्रमुख नाम थे:

  • नरेला से अरुणा कुमारी
  • छतरपुर से राजिंदर तंवर
  • बुराड़ी से मंगेश त्यागी
  • आदर्श नगर से शिवांक सिंघल
  • बादली से देवेंद्र यादव
  • सुल्तानपुर माजरा से जय किशन
  • नागलाई जाट से रोहित चौधरी
  • शालीमारबाग से प्रवीण जैन
  • वजीरपुर से रागिनी नायक
  • सदर बाजार से अनिल भारद्वाज
  • चांदनी चौक से मुदित अग्रवाल
  • बल्लीमारान से हारुन यूसुफ
  • तिलक नगर से पीएस बावा

इस सूची में भी कुछ महत्वपूर्ण सीटों से उम्मीदवारों का चयन किया गया था, जिनमें द्वारका, नई दिल्ली, कस्तूरबा नगर, और ग्रेटर कैलाश जैसी सीटें शामिल हैं।

कांग्रेस की रणनीति
कांग्रेस ने अपनी सूची में उन क्षेत्रों से उम्मीदवारों को उतारा है, जहां पार्टी को मजबूत जीत की उम्मीद है। पार्टी ने विभिन्न वर्गों और समुदायों का ध्यान रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है, खासकर एससी और ओबीसी समुदायों से जुड़े नेताओं को टिकट दिया गया है। अब पार्टी के सामने चुनौती यह होगी कि वह इन उम्मीदवारों को विधानसभा चुनाव में सफलता दिला पाए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह से तैयार है और अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरी है।

ये भी पढ़ें-  कथा श्रवण से मिलती है जीवन दर्शन की राह- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.