KNEWS DESK, लखनऊ में आज यानी 24 दिसंबर को अटल युवा महाकुंभ का आयोजन हुआ। जिसका सीएम योगी और राजनाथ सिंह भी हिस्सा बने। वहीं दोनों नेताओं ने इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया।
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मंगलवार को आयोजित अटल युवा महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिरकत की। साथ ही इस आयोजन में सीएम योगी भी मौजूद रहे। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती से पहले लखनऊ केडी सिंह बाबू स्टेडियम में “अटल युवा महाकुंभ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह युवा महाकुंभ अटल के दृष्टिकोण को उजागर करता है। वहीं पार्टी के जिला प्रमुख ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार को लखनऊ पहुंचे हैं। साथ ही कार्यक्रम में अपने संबोधन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सत्ता में बने रहने के लिए पार्टी तोड़ने के विचार के खिलाफ थे। उन्होंने अपनी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को तोड़ने से इनकार कर दिया था। इसके अलावा बता दें कि यह आयोजन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशती पर हो रहा है।