KNEWS DESK – बॉलीवुड के दो चमकते सितारे, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर, जल्द ही बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ का पहला पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखेगी, और फैंस इस नई जोड़ी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
पोस्टर ने बढ़ाई एक्साइटमेंट
फिल्म के पोस्टर में सिद्धार्थ और जाह्नवी का अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। जहां जाह्नवी कपूर साउथ इंडियन लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं सिद्धार्थ अपने कूल ड्यूड अवतार में स्टाइलिश लग रहे हैं। फिल्म में जाह्नवी का नाम ‘सुंदरी’ और सिद्धार्थ का नाम ‘परम’ होगा। कहानी में नॉर्थ और साउथ का दिलचस्प कनेक्शन देखने को मिलेगा।
कहानी: जब नॉर्थ का चार्म मिला साउथ की ग्रेस
फिल्म ‘परम सुंदरी’ की कहानी एक नॉर्थ इंडियन लड़के, परम, और एक साउथ इंडियन लड़की, सुंदरी, के इर्द-गिर्द घूमती है। सिद्धार्थ के चार्म और जाह्नवी की ग्रेस के बीच की केमिस्ट्री फिल्म का मुख्य आकर्षण होगी। इस अनोखी कहानी में नॉर्थ-साउथ का प्यार, संस्कृति और मनोरंजन का तड़का देखने को मिलेगा।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म के निर्माताओं ने ऐलान किया है कि ‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पोस्टर के साथ-साथ इस तारीख की घोषणा ने फैंस की बेसब्री को और बढ़ा दिया है।
सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी पर फैंस का रिएक्शन
फिल्म के पोस्टर पर फैंस ने ढेर सारा प्यार लुटाया है। जहां कुछ फैंस इस नई जोड़ी को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ को जाह्नवी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है।
एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी ऑन-स्क्रीन धमाल मचाने वाली है। #ParamSundari”। वहीं, दूसरे फैन ने कहा, “जाह्नवी का साउथ इंडियन लुक कमाल का है। Can’t wait for this movie!”
फिल्म के पीछे की टीम
‘परम सुंदरी’ को निर्देशित किया है मशहूर निर्देशक अभिषेक वर्मन ने, जो ‘2 स्टेट्स’ और ‘कलंक’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स और वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले हुआ है।
क्या कहती हैं जान्हवी और सिद्धार्थ?
जाह्नवी कपूर ने फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक बहुत ही खास प्रोजेक्ट है। सुंदरी का किरदार निभाना एक अद्भुत अनुभव है, और सिद्धार्थ के साथ काम करना बेहद मजेदार था।”
वहीं, सिद्धार्थ ने कहा, “फिल्म की कहानी बहुत ही ताजा और एंटरटेनिंग है। मुझे यकीन है कि फैंस इस अनोखी लव स्टोरी को पसंद करेंगे।”
क्या कियारा आडवाणी ने दी प्रतिक्रिया?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद यह पहली फिल्म है, जिसमें सिद्धार्थ किसी नई एक्ट्रेस के साथ नजर आएंगे। फैंस मजाक में पूछ रहे हैं कि “क्या कियारा को जाह्नवी और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री से जलन होगी?” हालांकि, यह सब महज फैंस की मस्ती है।