KNEWS DESK – बिग बॉस 18 में दोस्ती, प्यार और गेम के ताने-बाने के बीच ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। घर में उनकी बढ़ती नजदीकियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। जहां कुछ लोग इसे सच्चा प्यार मानते हैं, वहीं कई इसे एक स्ट्रैटेजिक गेम बता रहे हैं।
ईशा और अविनाश: दोस्ती से ज्यादा?
शो की शुरुआत में ईशा और अविनाश को अच्छे दोस्तों के रूप में देखा गया। लेकिन समय के साथ, अविनाश की ओर से उनकी फीलिंग्स साफ होने लगीं। हालांकि, ईशा ने कई बार कहा है कि वह अविनाश को सिर्फ दोस्त मानती हैं। दिलचस्प बात यह है कि उनके व्यवहार और शब्दों में अक्सर विरोधाभास नजर आता है।
ईशा भले ही अविनाश को दोस्त मानती हों, लेकिन जब दूसरी फीमेल कंटेस्टेंट्स, खासकर कशिश कपूर, अविनाश के करीब आईं, तो ईशा के चेहरे पर जलन साफ दिखाई दी। इससे घरवालों और दर्शकों के बीच यह सवाल उठने लगा कि आखिर यह रिश्ता दोस्ती है या प्यार?
रजत दलाल के खुलासे ने बढ़ाई हलचल
घर के एक और सदस्य रजत दलाल ने इस रिश्ते पर नए सवाल खड़े कर दिए। रजत ने करण वीर मेहरा से बातचीत में कहा कि अविनाश और ईशा का रिश्ता फेक है और यह सिर्फ गेम का हिस्सा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अविनाश ने कशिश कपूर के साथ एक लव ट्राएंगल बनाने की बात की थी।
कशिश कपूर का गुस्सा
रजत के खुलासे के बाद कशिश कपूर का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने अविनाश पर गंभीर आरोप लगाए और नेशनल टीवी पर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। कशिश ने अविनाश को फ्लर्ट करने का आरोप लगाते हुए उन्हें गालियां तक दीं। इस घटना के बाद, घरवालों ने अविनाश के इरादों पर सवाल खड़े किए और उनकी फीलिंग्स को फेक करार दिया।
घरवालों की राय बनाम जनता का फैसला
घर में कशिश और रजत की बातों के बाद, ज्यादातर सदस्य मानते हैं कि अविनाश और ईशा का रिश्ता केवल एक स्ट्रैटेजिक गेम है। वहीं, घर के बाहर फैंस इस मामले में बंटे हुए हैं। कई लोग अविनाश के समर्थन में खड़े हैं और कशिश की हरकतों की आलोचना कर रहे हैं।