KNEWS DESK- राजधानी लखनऊ में सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों से मुलाकात की। व्यापारियों ने रक्षा मंत्री से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और साथ ही बांग्लादेश से होने वाले कपड़ा समेत सभी कारोबारों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी और महामंत्री अनिल बजाज के नेतृत्व में व्यापारियों ने राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में बांग्लादेश से भारत में कपड़ों का व्यापार तेजी से बढ़ा था, लेकिन वर्तमान में वहां की स्थिति बहुत खराब हो गई है। व्यापारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे धार्मिक अत्याचार और असुरक्षित माहौल के कारण व्यापारियों को गंभीर चिंता सता रही है।
बांग्लादेश से व्यापार पर प्रतिबंध की मांग
व्यापारियों ने इस बाबत कहा, “जब तक बांग्लादेश में हालात में सुधार नहीं होते, तब तक बांग्लादेश से कपड़ों समेत सभी प्रकार के व्यापार पर रोक लगनी चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को बांग्लादेश को चेतावनी देनी चाहिए और किसी भी प्रकार के व्यापारिक संबंधों को तब तक स्थगित करना चाहिए जब तक वहां की स्थिति में सुधार नहीं होता।
इस मुलाकात में व्यापारियों ने श्याम कृष्णानी, प्रभु जालान, सुशील गुरनानी, पुनीतलाल चंदानी, घनश्याम दास और दीपक अरोड़ा समेत अन्य व्यापारियों की मौजूदगी में अपनी बात रखी। उन्होंने रक्षा मंत्री से अनुरोध किया कि इस मुद्दे पर सरकार ठोस कदम उठाए, ताकि भारत और बांग्लादेश के व्यापारिक रिश्ते सुरक्षित और स्थिर रहें।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यापारियों की चिंता को गंभीरता से सुना और इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हमेशा अपने नागरिकों के हितों और सुरक्षा को प्राथमिकता देती है और आवश्यक कदम उठाएगी।
कपड़ा व्यापारियों की यह मुलाकात और उनकी मांगें राजनीतिक और व्यापारिक हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं, और यह देखना होगा कि सरकार इस दिशा में क्या कदम उठाती है।
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर बोला हमला, कहा- लोग रोजमर्रा की चीजों से कर रहे समझौता