KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसने फैंस के बीच पुरानी यादों का झोंका ला दिया। यह तस्वीर रवीना और शाहरुख खान की है, जो उनके करियर के शुरुआती दौर की प्रतीत होती है। रवीना ने तस्वीर के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, जिसमें उन्होंने अपने पुराने दिनों और बीते सप्ताह को याद किया।
शाहरुख संग रवीना की तस्वीर
रवीना टंडन द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में सबसे खास है शाहरुख खान के साथ उनकी तस्वीर। फैंस का मानना है कि यह फोटो उनकी फिल्म “जमाना दीवाना” के समय की हो सकती है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और फैंस ने इसे लेकर जमकर कमेंट्स किए हैं।
पारिवारिक पलों की झलक
इस तस्वीर के साथ, रवीना ने अपने परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पलों को भी शेयर किया। दूसरी तस्वीर में उनकी बेटी राशा थडानी आरती करती नजर आ रही हैं। वहीं, अन्य तस्वीरों में रवीना अपने बच्चों और पालतू डॉग के साथ रिलैक्स करती दिख रही हैं।
रवीना और शाहरुख का ऑनस्क्रीन सफर
रवीना टंडन और शाहरुख खान ने 1995 की फिल्म “जमाना दीवाना” में साथ काम किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, लेकिन दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके अलावा, रवीना को यश चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म “डर” में जूही चावला वाले रोल के लिए ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने कुछ सीन को लेकर असहमति जताते हुए फिल्म को करने से इनकार कर दिया था।
बेटी राशा का बॉलीवुड डेब्यू
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह अभिषेक कपूर की आगामी फिल्म “आजाद” से डेब्यू करेंगी। इस फिल्म में वह अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ नजर आएंगी। वहीं, फिल्म में टीवी एक्टर मोहित मलिक खलनायक के रूप में अपना डेब्यू करेंगे।
“आजाद” फिल्म का प्लॉट
“आजाद” हल्दीघाटी के ऐतिहासिक युद्ध पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन और डायना पेंटी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसका टीजर 5 नवंबर को “सिंघम अगेन” और “भूल भुलैया 3” के साथ रिलीज किया गया था। फिल्म को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं और इसे रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म जनवरी 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फैंस की प्रतिक्रिया
रवीना टंडन द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों पर फैंस ने दिल खोलकर प्यार बरसाया। शाहरुख और रवीना की जोड़ी को लेकर पुरानी यादों को ताजा करते हुए कई फैंस ने कमेंट्स किए। वहीं, राशा के डेब्यू को लेकर भी फैंस ने शुभकामनाएं दीं।