सिंगर शान की बिल्डिंग में लगी आग, परिवार सुरक्षित

KNEWS DESK –  मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव में मंगलवार की सुबह एक हादसा हुआ जिसने सिंगर शान मुखर्जी और उनके फैंस को चौंका दिया। इस बिल्डिंग में तड़के आग लगने की खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ और शान व उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं।

7वीं मंजिल पर लगी आग

घटना बांद्रा वेस्ट की फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग की है, जहां मंगलवार की सुबह 7वीं मंजिल में आग लग गई। सिंगर शान इसी बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर रहते हैं। घटना के वक्त शान अपने घर पर मौजूद थे और उनका परिवार भी वहीं था। आग लगते ही बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया।

क्या थी आग की वजह?

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शुरुआती जांच में इसे इलेक्ट्रिकल फॉल्ट बताया जा रहा है। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, दमकल विभाग की तेजी से की गई कार्रवाई के चलते आग को फैलने से पहले ही बुझा लिया गया।

मुंबई पुलिस का बयान

मुंबई पुलिस ने इस घटना के बाद एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि बिल्डिंग के सभी निवासी सुरक्षित हैं। शान और उनके परिवार को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

फैंस की चिंता और शुभकामनाएं

घटना के बाद, सोशल मीडिया पर शान के फैंस उनके और उनके परिवार की सलामती की दुआ करते नजर आए। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर फैंस ने शुभकामनाएं दीं और राहत जताई कि उनका पसंदीदा सिंगर सुरक्षित है।

शान: “गोल्डन वॉइस ऑफ इंडिया”

सिंगर शान भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे प्रिय गायकों में से एक हैं। उन्हें उनकी “गोल्डन वॉइस” के लिए जाना जाता है। अपने करियर की शुरुआत विज्ञापनों के जिंगल्स से करने वाले शान ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कई म्यूजिक रियलिटी शोज़ को जज भी किया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.