KNEWS DESK – अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, जो जल्द ही अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के साथ दर्शकों के बीच आ रहे हैं, मंगलवार को उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। यह यात्रा फिल्म की सफलता के लिए भगवान महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से की गई थी। इस दौरान दोनों ने महाकाल की भस्म आरती में भाग लिया और बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप का दर्शन किया।
25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है ‘बेबी जॉन’
आपको बता दें कि फिल्म ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है, और इसके प्रमोशन के लिए वरुण और कीर्ति ने महाकाल दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भस्म आरती के दौरान दोनों अभिनेता और अभिनेत्री मंदिर की परंपराओं में पूरी तरह रमे नजर आए। वरुण धवन जहां पारंपरिक कुर्ता-पजामा में थे, वहीं कीर्ति सुरेश हरे रंग के सलवार सूट में दिखाई दीं। इस धार्मिक अनुष्ठान में करीब दो घंटे तक दोनों हाथ जोड़े हुए और जय श्री महाकाल के उद्घोष के साथ आरती में शामिल रहे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक, मूलचंद जूनवाल ने बताया कि वरुण और कीर्ति दोनों ने भस्म आरती के बाद मंदिर के पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी और विपुल चतुर्वेदी से बाबा महाकाल का पूजन दर्शन करवाया। यह अनुभव उनके लिए बेहद आत्मिक और दिव्य था।
मंदिर में आकर बहुत अच्छा अनुभव
फिल्म की सफलता के लिए वरुण धवन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “मंदिर में आकर बहुत अच्छा अनुभव हुआ। भगवान की आरती के दौरान जो भावनाएँ जागी, उन्हें शब्दों में नहीं कहा जा सकता। मैंने यहां आकर सिर्फ दर्शन किए और अपनी फिल्म की सफलता की कामना की। फिल्म से भी बड़ा भगवान का आशीर्वाद है, इसलिए मैंने उनसे कुछ खास नहीं मांगा।”
वरुण धवन ने 2012 में करण जौहर की फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था, और तब से वह लगातार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं। वहीं, कीर्ति सुरेश जो तमिल, मलयालम और तेलुगू फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, ने हाल ही में फिल्म ‘महानती’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था।