महिला सम्मान राशि योजना के तहत, महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये देने का प्रावधान है। इस योजना का पंजीकरण सोमवार से पूर्वी किदवई नगर की साउथ मार्केट में शुरू किया गया, जहां मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं से पंजीकरण करवाया। इस दौरान कुछ महिलाओं के पास वोटर आईडी कार्ड था, लेकिन उनका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं था। इस पर अरविंद केजरीवाल ने इन महिलाओं से वादा किया कि उनका नाम जल्दी ही वोटर लिस्ट में जुड़वाया जाएगा, ताकि वे योजना का लाभ उठा सकें।
केजरीवाल ने इस अवसर पर सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वोटर कार्ड की जांच करें, क्योंकि इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जिनका नाम वोटर लिस्ट में है। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सरकार ने पहले ही महिला सम्मान योजना के लिए बजट में प्रावधान कर दिया है।
इसके साथ ही, संजीवनी योजना के पंजीकरण की भी शुरुआत हुई है। इस योजना के तहत 60 साल और उससे ऊपर के बुजुर्गों का मुफ्त इलाज होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया जंगपुरा से शुरू हुई, और केजरीवाल ने इस मौके पर कहा कि पूरे दिल्ली में दोनों योजनाओं का पंजीकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री आतिशी और अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की ये योजनाएं महिलाओं और बुजुर्गों के लिए बड़े बदलाव लेकर आएंगी और उनकी जीवन स्तर को बेहतर बनाएंगी। सरकार की ओर से किए गए इन प्रयासों का उद्देश्य दिल्लीवासियों को सशक्त और समृद्ध बनाना है।
ये भी पढ़ें- केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी- मुख्यमंत्री मोहन यादव