KNEWS DESK – बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री और फिल्ममेकर पूजा भट्ट अपने खुले विचारों और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए नशे की लत से जुड़ी अपनी जंग और सफलता को साझा किया। इस पोस्ट में पूजा ने बताया कि उन्होंने आठ साल पहले शराब छोड़ने का बड़ा फैसला लिया था, और आज तक उस पर अडिग हैं।
आठ साल का सफर
पूजा भट्ट ने अपनी एक सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, “आज शराब छोड़े आठ साल हो गए। शुक्रिया, मेहरबानी, करम।” इस पोस्ट के साथ उन्होंने स्कॉटलैंड के लेखक जोहान हैरी की पंक्तियां भी साझा कीं “तुम अकेले नहीं हो, हम तुमसे प्यार करते हैं। हमें नशे के आदी लोगों के प्रति सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत तौर पर इसी प्रकार का बर्ताव करना चाहिए।” पूजा का यह कदम न केवल उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, बल्कि उन्होंने नशे की लत के प्रति समाज के नजरिए को बदलने की एक सकारात्मक पहल की।
नशे की लत और उससे बाहर आने का संघर्ष
पूजा भट्ट ने अपने कई इंटरव्यू और बयानों में खुलकर स्वीकार किया है कि वह नशे की लत में फंस गई थीं। लेकिन उनका मानना है कि इस लत से बाहर निकलने का पहला कदम इसे स्वीकार करना है। उन्होंने अपनी इस यात्रा को “स्वीकार्यता और आत्मविश्वास का परिणाम” बताया।
पूजा ने कहा था, “मैंने अपने लिए यह तय किया कि मैं अपनी आदतों को बदल सकती हूं। यह आसान नहीं था, लेकिन यह सबसे सही निर्णय था। नशे की लत का विरोध संयम नहीं, बल्कि संबंध है—संबंध अपने परिवार, दोस्तों, और खुद के प्रति।”
प्रेरणा बनीं पूजा भट्ट
पूजा भट्ट का यह कदम उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है, जो नशे की लत से जूझ रहे हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि न केवल लत को हराया जा सकता है, बल्कि इससे बाहर निकलने के बाद भी एक सकारात्मक और खुशहाल जीवन जिया जा सकता है।
फैंस ने की सराहना
पूजा भट्ट की इस प्रेरणादायक पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटी दोस्तों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। लोगों ने उनकी ईमानदारी और साहस की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी।