KNEWS DESK – भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने 22 दिसंबर को राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में शादी रचाई। उन्होंने बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई के साथ सात फेरे लेकर अपने जीवन की नई शुरुआत की। यह विवाह समारोह बेहद निजी रखा गया था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की।
सिंधु और वेंकट की पहली तस्वीर
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा साझा की गई तस्वीर में सिंधु और वेंकट की जोड़ी को बेहद सुंदर अंदाज में देखा जा सकता है। तस्वीर में गजेंद्र सिंह नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं। इस अवसर पर सिंधु ने गोल्डन क्रीम कलर की भव्य साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने भारी ज्वेलरी के साथ स्टाइल किया। वेंकट भी पारंपरिक पोशाक में बेहद आकर्षक लग रहे थे।
विवाह समारोह में दिग्गज हस्तियों की उपस्थिति
शादी में गजेंद्र सिंह शेखावत के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया। समारोह उदयपुर के प्रतिष्ठित होटल राफेल्स में आयोजित किया गया, जो लेकसिटी के बीचों-बीच अपनी शान और सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है।
https://x.com/gssjodhpur/status/1871047784058523882
24 दिसंबर को होगा ग्रैंड रिसेप्शन
शादी के बाद पीवी सिंधु और वेंकट हैदराबाद में 24 दिसंबर को एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन करेंगे। इसमें खेल, राजनीति और फिल्म जगत की कई नामी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।
सिंधु की नई शुरुआत
पीवी सिंधु, जिन्होंने अपने बैडमिंटन करियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, अब अपने जीवन के इस नए अध्याय को शुरू कर चुकी हैं। उनके प्रशंसक और खेल जगत के लोग इस खुशी के मौके पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।