KNEWS DESK – महाराष्ट्र के परभणी जिले में हाल ही में हुई हिंसा और पुलिस हिरासत में मौतों के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज परभणी का दौरा करेंगे। वह इस महीने की शुरुआत में हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मिलेंगे, जिनमें से एक आंबेडकरवादी सोमनाथ सूर्यवंशी है, जिनकी 15 दिसंबर को कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इसके अलावा, दूसरा व्यक्ति विजय वाकोडे था, जो विरोध प्रदर्शन के दौरान मारा गया था। राहुल गांधी इस दौरे के दौरान दोनों के परिवारों से मिलने की योजना बना रहे हैं।
परभणी हिंसा और प्रतिमा की क्षति
दरअसल बता दें कि परभणी हिंसा की शुरुआत 10 दिसंबर को हुई थी, जब रेलवे स्टेशन के पास डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की कांच की संविधान प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना के बाद हिंसा भड़क उठी थी, जिससे दो मौतें हुई थीं। पुलिस हिरासत में हुई सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत पर सवाल उठाए जा रहे हैं, और राहुल गांधी इस मुद्दे पर परिवार से मिलने का निर्णय लिया है।
बीजेपी ने किया पलटवार
राहुल गांधी के परभणी दौरे पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘ड्रामा’ करार दिया है। बीजेपी के महाराष्ट्र प्रमुख और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने राहुल के दौरे को नाटक बताया और कहा कि यह केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया जा रहा है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही इस मुद्दे पर न्यायिक जांच की घोषणा की है, और कहा था कि सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट से यह कहा था कि उसे प्रताड़ित नहीं किया गया था, और सीसीटीवी फुटेज में कोई भी क्रूरता का प्रमाण नहीं मिलता है।
शिवसेना ने भी किया आलोचना
शिवसेना नेता शाइना एनसी ने भी राहुल गांधी के दौरे की आलोचना की और इसे ‘पाखंड’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के नाटकों से ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि समाज को रचनात्मक तरीके से कैसे लाभ पहुंचाया जा सकता है। शाइना ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने संसद में हुई हाथापाई पर कभी चिंता नहीं दिखाई और अब वह परभणी में एक ‘नाटक’ करने आ रहे हैं।