विवियन डीसेना ने शिल्पा को दिया जलनखोर का टैग, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

KNEWS DESK –  बिग बॉस 18 का हर दिन नए विवादों और रिश्तों के बदलते समीकरणों के लिए जाना जाता है। शो के दो मजबूत कंटेस्टेंट, शिल्पा शिरोडकर और विवियन डीसेना, जिन्होंने शुरुआत में गहरी दोस्ती साझा की थी, अब एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं। वीकेंड का वार के दौरान दोनों के बीच हुई तीखी बहस ने दर्शकों का ध्यान खींचा और यह सवाल खड़ा कर दिया कि आखिरकार इनकी दुश्मनी का कारण क्या है।

वीकेंड का वार में भड़की बहस

इस वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने एक टास्क करवाया, जिसमें घरवालों को एक-दूसरे के “पाप” गिनाने थे। जब बारी आई शिल्पा और विवियन की, तो दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शिल्पा ने कहा, “पिछले चार हफ्तों से विवियन मुझसे दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मुझसे कभी इसका कारण नहीं बताया। उनके व्यवहार में 40 प्रतिशत ओवरकॉन्फिडेंस झलकता है।” विवियन का जवाब “शिल्पा झूठी हैं। अगर ये सच बोल रही होतीं, तो चीजों को मेन्यूपुलेट नहीं करतीं। ये पीठ में छुरा घोंपने के लिए मशहूर हैं। मुझे इनकी चालों का पहले ही अंदाजा हो गया था, इसलिए मैंने दूरी बना ली। अब ये सिंपेथी कार्ड खेल रही हैं।”

क्या है अनबन की असली वजह?

दोनों के रिश्ते में दरार की शुरुआत पिछले वीकेंड का वार से हुई थी। विवियन का आरोप है कि शिल्पा सिर्फ उन्हीं रिश्तों को महत्व देती हैं जो उनके लिए फायदेमंद हों। वहीं, शिल्पा का कहना है कि विवियन का व्यवहार सिर्फ उनके करीबी दोस्तों तक सीमित है और वह बाकी सभी को नजरअंदाज करते हैं।

विवियन का पक्ष उन्होंने शिल्पा पर जलन का आरोप लगाते हुए कहा, “मैं अविनाश और ईशा के साथ रहता हूं, और यही इनकी जलन का कारण है। इन्हें लगता है कि शो में मेरी बढ़ती लोकप्रियता इनके खिलाफ है।” शिल्पा का पक्ष शिल्पा ने विवियन पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “विवियन को लगता है कि पूरा शो उनके इर्द-गिर्द घूमता है, लेकिन सच्चाई यह है कि उनकी सोच में ही समस्या है।”

https://www.instagram.com/reel/DD2GqTxynqr/

दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर-

शुरुआती दिनों में शिल्पा और विवियन की दोस्ती घर के सबसे मजबूत रिश्तों में से एक मानी जाती थी। दोनों ने कई टास्क में एक-दूसरे का साथ दिया और घरवालों के बीच अपने रिश्ते को मिसाल के तौर पर पेश किया। लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ा, उनकी प्राथमिकताएं बदलने लगीं।

  • लास्ट वीकेंड का वार: दोनों के बीच छोटी-सी बात पर शुरू हुई बहस ने तूल पकड़ा।
  • अविनाश और ईशा का दखल: विवियन का शिल्पा से दूर होकर अविनाश और ईशा के करीब जाना, शिल्पा के लिए असुरक्षा का कारण बना।
  • कॉन्फिडेंस या ओवरकॉन्फिडेंस?: शिल्पा के मुताबिक, विवियन का आत्मविश्वास ओवरकॉन्फिडेंस में बदल गया है, जबकि विवियन इसे उनकी “निगेटिव सोच” बताते हैं।

फैंस का रिएक्शन

सोशल मीडिया पर शिल्पा और विवियन के फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई है। जहां एक तरफ विवियन के समर्थक उन्हें सच्चा और स्पष्टवादी बता रहे हैं, वहीं शिल्पा के फैंस का कहना है कि विवियन ने दोस्ती के नाम पर शिल्पा का इस्तेमाल किया।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.