KNEWS DESK – पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने धमाकेदार ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस टूर की शुरुआत 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से हुई थी और यह देशभर के कई शहरों से गुजरते हुए 29 दिसंबर को गुवाहाटी में समाप्त होगा। हाल ही में दिलजीत ने मुंबई में अपने कॉन्सर्ट के जरिए फैंस का दिल जीत लिया, लेकिन उनके शो के इर्द-गिर्द विवादों का सिलसिला जारी है।
महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी और दिलजीत का पलटवार
मुंबई कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत को महाराष्ट्र सरकार की ओर से एक एडवाइजरी मिली, जिसमें उनसे शो के दौरान ड्रग्स और शराब से जुड़े गानों से परहेज करने और बच्चों को मंच पर न बुलाने की सलाह दी गई। सरकार का तर्क था कि ऐसे गाने बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
दिलजीत ने इस एडवाइजरी पर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पलटवार किया। उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में शामिल एक बच्चे की फोटो साझा की, जिसमें बच्चा ‘मैं हूं पंजाब’ लिखी ड्रेस पहनकर ईयर मफ लगाए नजर आया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ये दिल-लुमिनाटी टूर की खूबसूरती है।”
दिलजीत का सागर मंथन से प्रेरित संदेश
दिलजीत ने अपने शो के दौरान फैंस को एक गहरा संदेश दिया। उन्होंने कहा, “जब मैंने योग किया, तो मुझे सागर मंथन की कहानी याद आई। भगवान शिव ने विष को निगलने के बजाय गले में धारण किया, जिससे यह सिखने को मिलता है कि अगर लोग आप पर जहर उगलें, तो उसे अपने अंदर न समाहित करें। इसे अपनी सोच और काम पर असर डालने मत दीजिए।”
तेलंगाना सरकार से भी हुआ था विवाद
यह पहली बार नहीं है जब दिलजीत के टूर पर विवाद हुआ हो। इससे पहले हैदराबाद में आयोजित उनके कॉन्सर्ट पर भी तेलंगाना सरकार ने नोटिस जारी किया था। उन्होंने उस वक्त भी सरकार के निर्देशों पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि उनके लिए यह सब नया नहीं है।
‘दिल-लुमिनाटी टूर’ का फैंस पर प्रभाव
इस टूर ने देशभर में दिलजीत के फैंस को जोड़ने का काम किया है। फैंस न केवल उनके गानों बल्कि उनकी विचारधारा और सकारात्मक ऊर्जा से भी प्रभावित हैं। सोशल मीडिया पर उनके कॉन्सर्ट के फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।