कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान, 24 दिसंबर को आंबेडकर सम्मान मार्च और 27 को बेलगावी में रैली का आयोजन

KNEWS DESK – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के संदर्भ में की गई टिप्पणी को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बयान के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। कांग्रेस पार्टी 24 दिसंबर को आंबेडकर सम्मान मार्च और 27 दिसंबर को बेलगावी में एक बड़ी रैली का आयोजन करने जा रही है।

कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन

आपको बता दें कि कांग्रेस ने अमित शाह के बयान को आंबेडकर के प्रति अपमानजनक बताया और इसे लेकर उनके इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है। पार्टी का कहना है कि शाह का बयान संविधान और बाबा साहेब आंबेडकर की अहमियत को नकारने जैसा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी ने पहले ही संसद में संविधान की प्रासंगिकता को लेकर चर्चा की मांग की थी, लेकिन भाजपा ने इसका विरोध किया और कांग्रेस नेताओं का अपमान करने की कोशिश की।

वेणुगोपाल ने कहा, “अमित शाह का बयान सभी दलों के नेताओं को आहत करने वाला था। उन्होंने जानबूझकर बाबा साहेब का अपमान किया है और इस पर न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न ही अमित शाह ने माफी मांगी है। इसीलिए अब हम इस मुद्दे को पूरे देश में उठाएंगे।”

Congress Demands Resignation Of Amit Shah Over Ambedkar Remarks Politics  News Update - Amar Ujala Hindi News Live - Amit Shah Row:आंबेडकर वाले बयान  को लेकर कांग्रेस ने मांगा अमित शाह का

गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग

कांग्रेस पार्टी अब शाह के बयान के खिलाफ आक्रोशित है और पूरे देश में आंबेडकर सम्मान मार्च निकालने की योजना बना रही है। यह मार्च 24 दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता अपने जिले और विधानसभा क्षेत्रों में पत्रकारों से बातचीत करेंगे और गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग करेंगे। कांग्रेस के इस कदम से साफ है कि वह इस मुद्दे को किसी भी हालत में शांत नहीं होने देना चाहती है और इसे एक बड़े जन आंदोलन में तब्दील करने की योजना बना रही है।

कांग्रेस लगातार अमित शाह के इस्तीफे की मांग कर रही है। पार्टी का आरोप है कि शाह ने जानबूझकर आंबेडकर का अपमान किया और कांग्रेस ने इससे संबंधित माफी की मांग की थी, लेकिन ना तो शाह और ना ही पीएम मोदी ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है। इसके बाद कांग्रेस ने पूरे देश में इस मुद्दे को तूल देने और सरकार को घेरने का फैसला किया है।

बीजेपी का जवाब

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस की इन मांगों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। शाह ने कांग्रेस को दलित विरोधी और आंबेडकर विरोधी बताते हुए कहा था कि कांग्रेस का इतिहास खुद आंबेडकर के योगदान का अपमान करने का है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास आंबेडकर के प्रति सम्मान नहीं है और अब वे इस मुद्दे को केवल राजनीतिक लाभ के लिए उठा रहे हैं।

27 दिसंबर को बेलगावी में रैली

कांग्रेस पार्टी 27 दिसंबर को बेलगावी में एक बड़ी रैली आयोजित करेगी, जिसमें आंबेडकर के योगदान और उनकी विचारधारा को सम्मानित किया जाएगा। यह रैली एक प्रमुख राजनीतिक आयोजन के रूप में देखी जा रही है, जिसमें कांग्रेस अपने विरोध को और मजबूत करने का प्रयास करेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.