KNEWS DESK – बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर वरुण धवन जल्द ही बड़े पर्दे पर अपनी अगली फिल्म “बेबी जॉन” के साथ वापसी करने जा रहे हैं। इस फिल्म में वरुण का एक नया और एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिलेगा। उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच पहले से ही काफी उत्साह है।
वरुण ने खुद किए स्टंट
“बेबी जॉन” में एक्शन का स्तर बहुत ऊंचा है। वरुण धवन ने फिल्म में अपने स्टंट खुद करने का फैसला किया और बॉडी डबल का इस्तेमाल न के बराबर किया। वरुण ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फिल्म में स्टंट करना मेरे लिए एक चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचक अनुभव रहा। मैंने अपनी शारीरिक सीमाओं को परखा और हर सीन में अपना 100% देने की कोशिश की।” उन्होंने यह भी बताया कि एक सीन में उन्हें करीब छह घंटे तक उल्टा लटकना पड़ा, जो उनकी सहनशक्ति की असली परीक्षा थी।
कड़ी ट्रेनिंग और आठ इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर
फिल्म “बेबी जॉन” के लिए वरुण को कड़ी ट्रेनिंग लेनी पड़ी। इसके अलावा, फिल्म में आठ अलग-अलग एक्शन डायरेक्टरों को शामिल किया गया है, जिनमें अनल अरासु, स्टंट सिल्वा, अनबरीव, यानिक बेन, सुनील रोड्रिग्स, कालोयन वोडेनिचरोव, मनोहर वर्मा, और ब्रॉनविन जैसे नाम शामिल हैं। डायरेक्टर कलीज ने बताया, “ये सभी डायरेक्टर अपनी अनोखी विशेषज्ञता लेकर आए, जिसने हर एक्शन सीन को खास और अलग बनाया। भारत और विदेश के बेहतरीन टैलेंट्स के साथ काम करना एक अद्भुत अनुभव रहा।”
कास्ट और कहानी
फिल्म में वरुण धवन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, और राजपाल यादव जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
हालांकि, फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा होगी, जिसमें वरुण का किरदार दर्शकों के लिए यादगार बन जाएगा।
निर्माताओं और रिलीज की तारीख
“बेबी जॉन” को मुराद खेतानी, प्रिया एटली, और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के डायरेक्शन की कमान कलीज ने संभाली है। यह फिल्म 25 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यह बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस का बड़ा तोहफा साबित हो सकती है।