करण और चुम ने श्रुतिका पर गिराए लैटर बम, दिग्विजय के एलिमिनेशन को लेकर उठाए सवाल

KNEWS DESK –  सलमान खान का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ हर दिन नए ट्विस्ट और ड्रामा के साथ दर्शकों को बांधे हुए है। हाल ही में शो में बड़ा मोड़ तब आया जब दिग्विजय राठी का एलिमिनेशन हुआ। इस फैसले ने न केवल घरवालों के बीच तनाव बढ़ा दिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खलबली मचा दी। घर के सदस्य इस एलिमिनेशन के लिए श्रुतिका अर्जुन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। सलमान खान द्वारा दिए गए एक टास्क में घरवालों को लेटर लिखने का मौका मिला, जहां करण वीर मेहरा और चुम दरंग ने श्रुतिका पर तीखे सवाल उठाए।

करण वीर मेहरा ने दिया श्रुतिका को करारा जवाब

करण वीर मेहरा ने श्रुतिका के लिए अपने लेटर में खुलकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा, “तुम हमेशा खुद को सही दिखाने की कोशिश करती हो और इस चक्कर में अपने दोस्तों को खो रही हो। तुमने नॉमिनेशन के दौरान मुझसे, शिल्पा, और दिग्विजय से वादा किया था कि हमें प्रायोरिटी दोगी, लेकिन तुमने अपनी व्यक्तिगत नाराजगी निकालकर दिग्विजय को बेघर कर दिया।”

करण ने आगे लिखा कि ऐसा दोस्त किसी को नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने श्रुतिका को दुश्मन से भी बुरा बताते हुए कहा कि उनके फैसले ने सभी को निराश किया है।

https://x.com/BB24x7_/status/1870181888901501207

चुम दरंग ने भी जताई नाराजगी

चुम दरंग ने अपने लेटर में श्रुतिका के फैसले पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने उम्मीद की थी कि श्रुतिका “टाइम गॉड” के रूप में सही और संतुलित निर्णय लेंगी। लेकिन उनके फैसले ने न केवल दिग्विजय को घर से बाहर कर दिया, बल्कि उन्होंने फेयर प्ले के नाम पर अपने दोस्तों की भावनाओं को भी नजरअंदाज किया।

चुम ने लिखा,”दिग्विजय को बाहर करना तुम्हारी सबसे बड़ी गलती थी। तुमने करण, शिल्पा, और दिग्विजय के सेक्रिफाइस को व्यर्थ जाने दिया। फेयर होने के नाम पर तुमने एक ऐसा फैसला लिया जिसने दोस्ती का मतलब ही खत्म कर दिया।”

दिग्विजय के फैंस कर रहे हैं वापसी की मांग

दिग्विजय राठी के एलिमिनेशन के बाद शो में बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। सलमान खान ने इस मामले में खुद हस्तक्षेप करते हुए घरवालों और दर्शकों से वोटिंग करवाई, ताकि पता चल सके कि दिग्विजय को वापस लाने के लिए कितने लोग सपोर्ट में हैं। सोशल मीडिया पर दिग्विजय के फैंस उन्हें शो में दोबारा लाने की अपील कर रहे हैं।

https://x.com/BB24x7_/status/1870181516141371860

घर में बढ़ रहा है तनाव

श्रुतिका अर्जुन इस समय घरवालों के निशाने पर हैं। दिग्विजय के एलिमिनेशन के बाद घर के ज्यादातर सदस्य उनके फैसले को लेकर नाराज हैं। जहां करण और चुम ने खुलकर अपनी बात कही, वहीं अन्य घरवाले भी श्रुतिका के खिलाफ हो रहे हैं।

सलमान खान का रिएक्शन

सलमान खान ने वीकेंड का वार में इस मुद्दे को उठाते हुए श्रुतिका से उनके फैसले पर सवाल किया। उन्होंने कहा,”तुम्हारे फैसले ने खेल को बदला, लेकिन क्या तुमने इस बात का ध्यान रखा कि इससे तुम्हारे रिश्ते भी प्रभावित होंगे?”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.