KNEWS DESK, हैदराबाद के माधापुर क्षेत्र में स्थित सत्य भवन की पांच मंजिला इमारत में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। यह घटना इनऑर्बिट मॉल के सामने स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी में हुई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
शनिवार सुबह करीब 6:10 बजे सॉफ्टवेयर कंपनी की पांचवीं मंजिल पर अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग लगने के कारण धुएं का गुबार पूरी इमारत से बाहर निकलता हुआ दिखाई दिया। घटना के समय सुबह का समय होने के कारण कंपनी में कर्मचारी कम थे, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया। सिक्योरिटी गार्ड्स ने धुआं देखकर तुरंत फायर डिपार्टमेंट को सूचित किया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रायडुर्ग पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर वेंकन्ना ने बताया कि सुबह करीब 6:15 बजे उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। शुरू में सिलेंडर विस्फोट का संदेह था, लेकिन आग के कारणों की जांच अभी जारी है। प्रारंभिक जांच में आग का संभावित कारण इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
बता दें कि फायर ब्रिगेड ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दो दमकल गाड़ियों को भेजा और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। शेख खाजा करीमुल्ला, रंगारेड्डी जिले के डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर ने कहा, “आग के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा, लेकिन हम फिलहाल यह मान सकते हैं कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण हो सकता है।” फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया, जिससे किसी भी बड़े नुकसान से बचा जा सका।