KNEWS DESK, राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें अब तक 14 लोगों की मौत हो गई है और 30 लोगों की हालत गंभीर है और घायलों की संख्या 80 है।
यह हादसा भांकरोटा क्षेत्र में हुआ, जब LPG गैस से भरा एक टैंकर जयपुर की ओर आते हुए एक ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद टैंकर से गैस लीक हो गई, जिससे तेज धमाका हुआ और आग ने आसपास के क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार भारत पेट्रोलियम का LPG गैस से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर की दिशा में आ रहा था। सुबह लगभग 5:44 बजे टैंकर ने भांकरोटा स्थित DPS के पास यू-टर्न लिया। इसी दौरान जयपुर की ओर से आ रहा एक ट्रक टैंकर से टकरा गया। टक्कर के कारण टैंकर की पांच नोजल टूट गईं और लगभग 18 टन गैस लीक हो गई। गैस लीक होने के बाद एक तेज धमाका हुआ और आग ने 500 मीटर के दायरे में फैलना शुरू कर दिया। इस हादसे में 40 से ज्यादा वाहन जलकर खाक हो गए, जिनमें कुछ की स्थिति बेहद गंभीर है। वहीं हादसे के बाद कई लोग बुरी तरह से जल गए, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है और 80 लोग घायल हैं। घायलों में से 20 की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग की चपेट में आए लोगों में से कुछ की पहचान उनके सामान से की गई, जबकि अन्य की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट करवाए जा रहे हैं।
बता दें कि जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में मोर्चरी में शवों का डीएनए सैम्पल लिया गया है। मृतकों में से एक की पहचान 28 वर्षीय राजस्थान पुलिस की महिला कॉन्स्टेबल अनिता मीणा के रूप में की गई, जिनकी पहचान उनके पैरों की बिछिया से हुई। अनिता मीणा ड्यूटी से घर लौट रही थीं जब यह हादसा हुआ। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की कमेटी ऑन रोड सेफ्टी ने इस घटना पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत के निर्देश पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया है, जो दुर्घटना के कारणों और सड़क निर्माण की जिम्मेदारी पर विस्तृत जांच करेगी। कमेटी को 20 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत करनी है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह रिपोर्ट अगले सप्ताह ही सौंपी जा सकती है। इस हादसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।